छांगुर बाबा के धर्मांतरण गैंग को लेकर सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इस गैंग के जबरन धर्मांतरण से पीड़ित कई लड़कियां सामने आई हैं, और कई अभी भी गायब बताई जा रही हैं. छांगुर बाबा, उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन और नीतू का पति नवीन वोहरा उर्फ जबालुद्दीन जेल में हैं. इस मामले से इस्लाम की बदनामी होने और धर्म पर उंगलियां उठने के बाद, ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने धर्मांतरण को लेकर गाइडलाइन्स बनाने और जारी करने का निर्णय किया है.