वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में कहा है कि भारत और अमेरिका इस वर्ष के पतझड़ तक एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप दे देंगे. वू इंस्टीट्यूट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "...वी आर वर्किंग इन ऑर्डर दैट बाय फॉल दिस ईयर वी शुड एट लीस्ट हैव दी फर्स्ट प्लेस ऑफ दी एग्रीमेंट." देखें...