scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan को मिली आजादी, देखें कितनी बेचैनी में कटे शाहरुख खान के 28 दिन

Aryan Khan को मिली आजादी, देखें कितनी बेचैनी में कटे शाहरुख खान के 28 दिन

आर्यन को जमानत मिलने की खबर आते ही उनकी बहन सुहाना ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर पोस्ट की थी. पुरानी यादों को आज के हालात में पिरोकर बहन ने जिस एहसास को दुनिया के सामने रखा वो यही है कि मुश्किल से मुश्किल हालात में भी परिवार हमेशा साथ होता है. ये वो खुशनसीबी है जो हर किसी को नसीब नहीं होती, लेकिन आर्यन किस्मत वाले हैं, क्योंकि उनके अपने इसी फलसफे पर जिंदगी जीते हैं. 28 दिनों के इस मुश्किल वक्त में शाहरूख सिर्फ एक बार मीडिया कैमरों की नजर में आए जब 21 अक्टूबर को उन्हें जेल में बेटे से मिलने की इजाजत मिली थी. लेकिन सच्चाई ये है कि इन 28 दिनों के एक-एक सेकंड उन्होंने बेटे की फिक्र में ही गुजारे.

Aryan khan has been granted bail and he returned to his home after 28 days. These 28 days were not only difficult for him, but also for his father Shahrukh Khan, who left no stone unturned to get his son out of the jail. In this difficult time of 28 days, Shah Rukh appeared in front of the camera only once. Watch this report.

Advertisement
Advertisement