scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow में सरेंडर कर सकता है Kiran Gosavi, आजतक को बताया अपना ठिकाना

Lucknow में सरेंडर कर सकता है Kiran Gosavi, आजतक को बताया अपना ठिकाना

आर्यन केस में किरण गोसावी का किसी भी वक्त सरेंडर हो सकता है. किरण गोसावी ने महाराष्ट्र में अपनी जान को खतरा बताते हुए लखनऊ में सरेंडर करने का फैसला लिया है. वो किसी भी समय सरेंडर कर सकता है. गोसावी ने सरेंडर करने से पहले आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं. कई दिनों से फरारी पर गोसावी ने कहा कि वो खुद को बचाने के लिए छुप रहा था. बता दें कि आर्यन ड्रग्स केस केस के गवाह प्रभाकर सैल ने हलफनामा देकर खुलासा किया कि केस के स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी और एनसीबी के बीच वसूली की डील हुई थी. देखिए ये वीडियो.

Kiran Gosavi, an independent witness of the Narcotics Control Bureau (NCB) in the drugs-on-cruise case, has told Aajtak exclusively that he will surrender shortly in Lucknow. Gosavi's former aide and another witness have levelled extortion charges against him. Watch this video to know what Kiran Gosavi told Aajtak.

Advertisement
Advertisement