scorecardresearch
 
Advertisement

आलाकमान से उलट राय रखना Amarinder Singh को पड़ा भारी! अब आगे क्या करेंगे Captain?

आलाकमान से उलट राय रखना Amarinder Singh को पड़ा भारी! अब आगे क्या करेंगे Captain?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम की कुर्सी खाली कर दी है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के लिए उनके कारतूस अभी खाली नहीं हुए हैं.बता दें कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कुछ महीनों से उथल-पुथल मची हुई थी. प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का खेमा अमरिंदर सिंह के गुट पर हावी होने की कोशिश कर रहा था और अंत में उसे सफलता भी मिल गई. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इस वीडियो में समझें क्यों अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा और अब आगे क्या करेंगे कैप्टन.

After months of infighting within the Punjab Congress, Chief Minister Captain Amarinder Singh submitted his resignation on Saturday, which was accepted by the state Governor. After the resignation, what is next for Captain?

Advertisement
Advertisement