scorecardresearch
 
Advertisement

गाड़ी ड्राइव कर रात को अकेले चेक‍िंग पर न‍िकले SP, देखें आज की पॉपुलर न्यूज

गाड़ी ड्राइव कर रात को अकेले चेक‍िंग पर न‍िकले SP, देखें आज की पॉपुलर न्यूज

बहुत ही कम देखने को मिला है क‍ि जब ज‍िले का एक एसपी अकेले बिना किसी को साथ लिए पुलिस की व्यवस्था एवं कार्य शैली को देखने के लिए निकल पड़ता हो और वह भी चुपचाप बिना किसी को बताए हुए. ऐसा औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक बर्मा ने किया. बिना स्कॉट के अपनी टीयूवी कार को खुद ड्राइव करते हुए अकेले ही निकले और पुलिस की लाइट भी बंद कर रखी थी. पुलिस अधीक्षक के ऐसे सड़क में न‍िकलने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई. आज की पॉपुलर न्यूज के इस एपिसोड में ऐसी ही कई और खबरों से आपको रूबरू करवाएंगे. देखिए.

Advertisement
Advertisement