scorecardresearch
 
Advertisement

5 साल में 5 सीएम, सत्ता पाने के लिए Owaisi और Rajbhar का अजब फॉर्मूला

5 साल में 5 सीएम, सत्ता पाने के लिए Owaisi और Rajbhar का अजब फॉर्मूला

बीजेपी के पुराने सहयोगी ओमप्रकाश राजभर इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. राजभर और उनके सहयोगी ओवैसी ने यूपी में सत्ता का जो फॉर्मूला तय किया है, वो बेहद दिलचस्प है. दोनों का दावा है कि सरकार बनी तो 5 साल में 5 सीएम बनेंगे. वो भी धर्म और जाति के हिसाब से पहले मुसलमान फिर राजभर, इसके बाद चौहान, फिर कुशवाहा और आखिरी साल पटेल समाज का नेता सीएम बनाया जाएगा. देखें वीडियो.

BJP's old ally Omprakash Rajbhar is going to contest against BJP in the 2022 UP assembly election in alliance with Asaddudin Owaisi. Both claim that if they will come into power, 5 CMs will be formed in 5 years. First Muslim then Rajbhar, then Chauhan, then Kushwaha, and last year the leader of the Patel community will be made CM. Watch video.

Advertisement
Advertisement