scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में एक दिन में 3 आतंकी वारदात, देखें आतंकियों की नई साजिश

Kashmir में एक दिन में 3 आतंकी वारदात, देखें आतंकियों की नई साजिश

जम्मू कश्मीर में अमन चैन की वापसी से बौखलाए आतंकी बार-बार खून खराबे की साजिश में जुटे हैं. आज सुबह अनंतनाग और बांदीपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने दोनों जगहों पर 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. लेकिन पुंछ में सेना की टीम पर आतंकियों ने छुप कर हमला किया. घुसपैठियों की तलाश कर रही इस टीम के जेसीओ समेत 5 जांबाज जवान शहीद हो गए. खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि सुरनकोट के पास एक गांव में आतंकी छुपे हो सकते हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमले में बुरी तरह जख्मी जेसीओ और 4 जवानों की जान नहीं बचाई जा सकी.सेना सूत्रों के मुताबिक हथियारों के साथ आतंकियों का एक गुट आस पास के जंगलों में छुपा हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Five Indian Army soldiers were killed in an encounter that broke out in the Poonch sector of Jammu and Kashmir on Wednesday. Among the deceased are four jawans and one JCO. The Army has cordoned off the area and the search for an infiltration bid is still on. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement