scorecardresearch
 
Advertisement

NCB के छापे में अब तक 16 गिरफ्तार, Mumbai Cruise Drugs Case में और कितने किरदार?

NCB के छापे में अब तक 16 गिरफ्तार, Mumbai Cruise Drugs Case में और कितने किरदार?

ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान बेटे से शाहरुख की बातचीत हुई. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक कानूनी प्रकिया के तहत NCB ने लैंडलाइन फोन से पिता- पुत्र की बात करवाई. NCB पूछताछ में अब तक हुए खुलासे के मुताबिक आर्यन करीब 4 साल से ड्रग्स सेवन कर रहा है. इसी मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट से आर्यन की दोस्ती 15 साल पुरानी है. इस बीच एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एक और संदिग्ध को गिरफ्त में लिया है. आर्यन खान और अरबाज मर्चट के मोबाइल चैट में श्रेयश नायर नाम के इस शख्स का नाम सामने आया था. सूत्रों के मुताबिक श्रेयश भी उसी क्रूज पर जाने वाला था पर किसी वजह से वो नहीं जा पाया था. देखें ये खास रिपोर्ट.

NCB arrested Shahrukh Khan's son Aryan in the drugs case. According to the revelations made in the NCB interrogation so far, Aryan has been consuming drugs for about 4 years. Yesterday 8 people were arrested along with Aryan and today 8 more people have been arrested in the NCB raid. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement