scorecardresearch
 

पुल पर सेल्फी लेते समय पत्नी ने पति को दे दिया धक्का..! पानी में बहते देखा तो लोगों ने रेस्क्यू कर बचा ली जान

कर्नाटक के यादगिरी जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला पर अपने पति को नदी में धक्का देने का आरोप लगा है. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों पति-पत्नी ब्रिज पर सेल्फी ले रहे थे. गनीमत रही कि पति ने पानी में बहते हुए एक चट्टान पकड़ ली. स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बच गई. अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सेल्फी के दौरान पत्नी ने नदी में दिया धक्का. (Photo: Screengrab)
सेल्फी के दौरान पत्नी ने नदी में दिया धक्का. (Photo: Screengrab)

कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला पर अपने पति को सेल्फी के दौरान कृष्णा नदी में धक्का देने का आरोप लगा है. यह घटना वडगेरा तालुक के गुर्जापुर ब्रिज पर हुई, जहां दंपती बाइक से जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में रुककर दोनों सेल्फी लेने लगे.

जानकारी के अनुसार, ब्रिज पर सेल्फी लेने के दौरान पत्नी ने अचानक पति को नदी में धक्का दे दिया. हादसे के बाद महिला ने परिवार को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि उसका पति फिसलकर नदी में गिर गया, लेकिन किस्मत से पति नदी के बहाव में एक चट्टान पकड़ने में सफल रहा और वहां से मदद के लिए चिल्लाया.

यह भी पढ़ें: 'सोनम-राजा केस भूल गए क्या...', पत्नी का मकान मालिक संग अफेयर, पति को दी मर्डर की धमकी

उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाल लिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला ब्रिज पर खड़ी दिखाई दे रही है और वह अपनी भी परेशानी बता रही है.

बचाव के बाद युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने जानबूझकर उसे नदी में धक्का दिया था. इस आरोप के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया. पुलिस को अब तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह मामला रायचूर और यादगिरी जिले की सीमा से जुड़ा है, इसलिए रायचूर पुलिस ने दंपती को पूछताछ के लिए बुलाया है. अब पुलिस दोनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement