scorecardresearch
 

पार्टनर से बदला लेने के लिए 17 साल के लड़के ने भेजी थी फ्लाइट्स में बम की धमकी, कई उड़ानों पर पड़ा था असर

छत्तीसगढ़ के 17 साल के नाबालिग ने अपने 25 साल के बिजनेस पार्टनर से बदला लेने के लिए फर्जी बम धमकी दी, जिससे भारत के एविएशन सेक्टर में हड़कंप मच गया. विवाद पैसों का था, जिसमें मानसिक उत्पीड़न और यौन दुर्व्यवहार के आरोप भी शामिल हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

भारत के एविएशन सेक्टर में पिछले हफ्ते एक के बाद एक 19 फर्जी बम धमकी के चलते अफरातफरी मच गई. इन धमकियों के पीछे छत्तीसगढ़ के 17 साल के नाबालिग का हाथ बताया जा रहा है, जिसने अपने 25 साल के बिजनेस पार्टनर से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया. यह पूरा मामला पैसों के विवाद से शुरू हुआ, जिसमें बाद में मानसिक उत्पीड़न और यौन दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप भी जुड़ गए. 

पैसों का विवाद और यौन उत्पीड़न का आरोप  

नाबालिग की मां ने बताया कि उनके बेटे और उसके बिजनेस पार्टनर के बीच मोबाइल बिजनेस को लेकर पैसों का विवाद चल रहा था. दोनों ने कुछ महीनों पहले मिलकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक दुकान खोली थी. नाबालिग ने अपने पार्टनर से 3-5 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते बिगड़ गए. 

मां ने आगे बताया कि उनके बेटे को मानसिक रूप से परेशान किया गया और विवाद ने तब एक गंभीर मोड़ ले लिया जब उसके पार्टनर ने कथित तौर पर उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद नाबालिग ने बदला लेने के लिए अपने पार्टनर के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया और उस पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर दी. साथ ही उसने फर्जी बम धमकियां भी फैलाईं, जिससे एविएशन सेक्टर में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

मां ने बताया, "मेरे बेटे को उसके पार्टनर ने बुरी तरह से प्रताड़ित किया. उन्होंने पहले तो मानसिक रूप से परेशान किया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने इस मामले में POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है." 

परिवार के रिश्तों में आई दरार  

जब इंडिया टुडे ने बिजनेस पार्टनर के परिवार से बात की, तो उन्होंने भी अपनी कहानी बताई. उनका कहना था कि पहले दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते थे और बिजनेस के जरिए उनकी दोस्ती गहरी हो गई थी. लेकिन बाद में पैसों के विवाद ने सब कुछ बदल दिया. बिजनेस पार्टनर के परिवार ने नाबालिग के परिवार पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए. उन्होंने बताया, "यह परिवार पहले से ही राजनांदगांव में कई परिवारों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. हमें नहीं पता था कि हमारा यह बिजनेस पार्टनरशिप हमारे लिए इतना बड़ा सिरदर्द बन जाएगा."

फर्जी बम धमकियों से देश भर में मची अफरातफरी  

अक्टूबर में एक व्यक्ति जिसने खुद को फजलुद्दीन नीरबान बताया, ने X (पहले ट्विटर) पर इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस को टैग करते हुए तीन फ्लाइट्स में बम और आतंकियों की मौजूदगी की झूठी जानकारी दी. उसने दावा किया कि मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट 6E1275, मुंबई से जेद्दा जा रही फ्लाइट 6E57 और मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI-119 में 6 किलो RDX और 6 आतंकी मौजूद हैं. 

Advertisement

इस फर्जी सूचना के बाद फ्लाइट्स में अफरातफरी मच गई. दो फ्लाइट्स को देरी से उड़ान भरनी पड़ी और एक को डायवर्ट करना पड़ा. इसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्विटर अकाउंट @fazluddin69 और @fazluddin27077 के खिलाफ मामला दर्ज किया. 

जांच में नाबालिग का नाम आया सामने  

14 अक्टूबर की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर किसी ने फोन कर जानकारी दी कि बम धमकी के पीछे जो शख्स है, वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से है. पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि इन धमकियों के पीछे 17 साल का नाबालिग है, जिसने फर्जी ट्विटर अकाउंट्स बनाए थे. पुलिस ने नाबालिग की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया. जांच में यह भी पता चला कि नाबालिग ने अपने बिजनेस पार्टनर पर यौन उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाया था. 

राजनांदगांव और मुंबई पुलिस की कार्रवाई  

राजनांदगांव पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मुंबई पुलिस ने हमसे संपर्क किया और जानकारी साझा की. चूंकि यह मामला मुंबई पुलिस के अधीन है, इसलिए हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. हालांकि, यह जरूर बताना चाहूंगा कि नाबालिग ने दो महीने पहले अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच चल रही है.  

Advertisement

फिलहाल, नाबालिग को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. यह घटना न केवल इन दोनों परिवारों के बीच तनाव का कारण बनी है, बल्कि राजनांदगांव में उनके अतीत की धोखाधड़ी की कहानियां भी चर्चा में हैं, जिससे मामला और जटिल हो गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement