scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं, नोट करें ये संदेश

26 january wishes: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश में संविधान लागू किया गया था. 1929 में इसी दिन पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई थी इसीलिए 26 जनवरी को हम गणतंत्र के दिवस मनाते हैं. इस दिन आप अपने करीबियों, दोस्तों और परिवारजनों को कोट्स, विशेज के जरिए Happy Republic Day बोल सकते हैं.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं (फोटो: Freepik)
गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं (फोटो: Freepik)

Republic Day: 26 जनवरी 2023 को हम 74वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस दिन देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम और परेड होती हैं. बच्चों के स्कूल से लेकर कई दफ्तर में 26 जनवरी का कार्यक्रम रखा जाता है, जगह-जगह देशभक्ति के नारे सुनने को मिलते हैं. इस साल आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं जरूर दें. आइए नोट करते हैं गणतंत्र दिवस के शुभ संदेश.

> मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिंद गणतंत्र दिवस 2023.

> देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2023

> दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी
Happy Republic Day 2023

> देश के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
Happy Republic Day 2023

> बता दो आज इन हवाओं को
जला कर रखो इन चिरागों को
लहू देकर जो ली आजादी
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को
Happy Republic Day 2023

> हर एक दिल में हिंदुस्तान है
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान 
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है
Happy Republic Day 2023

Advertisement


> जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत
Happy Republic Day 2023.

> न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन
Happy Republic Day 2023.


> कोई न छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए
दिल एक और एक जान है हमारी
यह हिंदुस्तान शान है हमारी
Happy Republic Day 2023.


 

Advertisement
Advertisement