रामभक्तों को बरसों से जिस पल का इंतजार है, उसके लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है. अयोध्या में आज, 22 जनवरी को भव्य स्तर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के पट खुल चुके हैं और अब तैयारी उस विशेष मुहूर्त की है जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसके लिए अयोध्या ही नहीं देश भर में गजब का उत्साह है. इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और रामभक्तों को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं.
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आप सभी को हार्दिक बधाई!
श्रीराम की निकली सवारी,
श्रीराम की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024!
जीवन में जो थी मुश्किलें अब वो भी आसान हो गई
हर सुख पा लिया मैंने, जब से मेरी राम नाम से पहचान हो गई
जय श्री राम!
सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे हैं..
अयोध्या राम मंदिर की शुभकामनाएं!
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
राम मंदिर की शुभकामनाएं.
ये दिल, ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये जीवन, सब राम जी ही संभालें
राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम नाम का फल है मीठा
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग्य,
कोई पुकार के देख लें
राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं.
नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है.
अयोध्या में रामलला के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम जिनका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को
शीश नवा कर प्रणाम है.
राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है
जो भी गया राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिला है.