scorecardresearch
 

PM मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से की फोन पर बात, रूस-यूक्रेन जंग समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने पुतिन को पांचवीं बार जीत हासिल करने पर बधाई भी दी. इसके बाद पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर बात की. उन्होंने जेलेंस्की से शांति के सभी प्रयासों और जंग खत्म करने के लिए भारत के लगातार सहयोग से अवगत कराया.

Advertisement
X
PM मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की
PM मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर चर्चा की. साथ ही कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की को चुनाव के बाद भारत आने का न्योता भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को पांचवीं बार जीत हासिल करने पर बधाई भी दी. इसके बाद पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर बात की. साथ ही शांति के सभी प्रयासों और संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए भारत के "निरंतर समर्थन" से अवगत कराया.

सूत्रों के मुताबिक पुतिन और जेलेंस्की दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव के बाद रूस और यूक्रेन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है, उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी को 'पीस मेकर' के रूप में देखते हैं.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच ये बात हुई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की और उन्हें रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी.  पीएम मोदी ने कहा कि वह और पुतिन आने वाले वर्षों में भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.

वहीं, विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की निरंतर स्थिति को दोहराया. बयान में कहा गया कि उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों में प्रगति की समीक्षा भी की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

Advertisement

जेलेंस्की से हुई रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने पर चर्चा

ज़ेलेंस्की से फोन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूस-यूक्रेन संघर्ष के जल्द और शांतिपूर्ण समाधान के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. पीएम ने ट्वीट किया कि भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से अच्छी बातचीत हुई. शांति के सभी प्रयासों और जंग को जल्द खत्म करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया. एक बयान में कहा गया कि जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों के लिए भारत की निरंतर मानवीय सहायता की सराहना की.

भारत को लेकर क्या बोले जेलेंस्की?

X पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि स्विट्ज़रलैंड में भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखना हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन भी भारतीय छात्रों का यूक्रेनी शैक्षणिक संस्थानों में वापस स्वागत करना चाहता है. उन्होंने कहा कि मैंने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांति फॉर्मूला बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर चर्चा की. 

पीटीआई के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं. क्रेमलिन के बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने इस बात पर चर्चा की कि व्यापार, आर्थिक, निवेश क्षेत्रों, ऊर्जा और परिवहन के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध विकसित हो रहे हैं. क्रेमलिन ने बयान में कहा कि कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ.विशेष रूप से यूक्रेन को लेकर भी चर्चा हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement