scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session Live: 'राष्ट्रहित को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे', US टैरिफ पर लोकसभा में सरकार का बयान

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जुलाई 2025, 4:41 PM IST

Parliament Session Live: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसे लेकर अब सरकार की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बयान दिया है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Piyush Goyal Piyush Goyal

संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा संपन्न हो गई है. अब दोनों ही सदनों में सामान्य कामकाज चल रहा है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका की ओर से लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ को लेकर बयान दे रहे हैं.

4:41 PM (4 महीने पहले)

'हर संभव कदम उठाएंगे', अमेरिकी टैरिफ पर संसद में बोली सरकार

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: '10-15 फीसदी टैरिफ की बात हुई थी, आगे हर संभव कदम उठाएंगे', US टैरिफ पर संसद में बोली सरकार

4:32 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, पीयूष गोयल अमेरिकी टैरिफ पर दे रहे बयान

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ पर बयान दे रहे हैं. पीयूष गोयल के सुओ मोटो बयान के दौरान भी राज्यसभा में हंगामा जारी है. विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीयूष गोयल ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. भारत आज ग्लोबल ग्रोथ में 16 फीसदी का योगदान कर रहा है. भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास कर रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. भारत ने यूएई, यूके और कई अन्य देशों के साथ पारस्परिक लाभकारी ट्रेड एग्रीमेंट किए हैं. हम ऐसे समझौते अन्य देशों से भी करने के लिए प्रतिबद्ध है. पीयूष गोयल ने अपना बयान अंग्रेजी के बाद हिंदी में भी पढ़ा. 

4:17 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही पीयूष गोयल के बयान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. इससे पहले, स्पीकर ने शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करने की बात कही, लेकिन विपक्षी सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. इसके बाद आसन से स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 1 अगस्त, शुक्रवार को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

4:03 PM (4 महीने पहले)

'अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे', ट्रंप के टैरिफ पर लोकसभा में बोले पीयूष गोयल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए टैरिफ के ऐलान पर बयान दे रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुईं. समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुईं. आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात हुई थी. कर् वर्चुअल बैठकें भी हुईं. हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. देशहित में जरूरी हर कदम उठाएंगे. विश्व के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है.

Advertisement
2:16 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा शाम 4.30 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के कारण नहीं चल सकी. आसन से डॉक्टर सस्मित पात्रा ने कार्यवाही शाम 4.30 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

2:14 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच ही आसन से अवधेश प्रसाद ने लिस्टेड बिजनेस लिए. इसके बाद आसन से सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई.

 

2:12 PM (4 महीने पहले)

गृह मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने वॉकआउट क्यों किया? खड़गे ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले नेता सदन जेपी नड्डा की ओर से गृह मंत्री के जवाब के दौरान वॉकआउट पर सवाल का जवाब दिया. विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा कि हमने वॉकआउट किया, क्योंकि गृह मंत्री ने यह कहकर हम सबको अपमानित करने का काम किया कि अकेले सब पर भारी हूं. मैं मान रहा हूं कि आप भारी हो, हम भी कम भारी नहीं हैं.

2:03 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. लोकसभा में आसन पर उपसभापति पैनल में शामिल अवधेश प्रसाद आए हैं. वहीं, राज्यसभा कार्यवाही का संचालन डॉक्टर सस्मित पात्रा कर रहे हैं.

12:07 PM (4 महीने पहले)

हंगामे के कारण राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण फिर स्थगित हो गई है. विपक्ष के हंगामे के कारण आसन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement
12:05 PM (4 महीने पहले)

'दोनों सदनों में मुंबई हमले पर हो चर्चा', राज्यसभा में जेपी नड्डा की डिमांड

Posted by :- Bikesh Tiwari

नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर लंबी चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह की ओर से जवाब के समय विपक्ष वॉकआउट कर गया. लोकसभा में प्रधानमंत्री और राज्यसभा में गृह मंत्री ने जवाब दिया. विपक्षी दलों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में चर्चा की मांग की थी, जब मौका आया तब वॉकआउट कर गईं. यह डबल स्टैंडर्ड है. हम दोनों सदनों में मुंबई हमले पर चर्चा की मांग करते हैं.

12:04 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, चल रहा प्रश्नकाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. राज्यसभा में आसन पर घनश्याम तिवाड़ी आए हैं. उच्च सदन में अब प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई है. प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है और विपक्षी सदस्य वेल में आ गए हैं. वेल में आकर विपक्षी सदस्य बिहार एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं.

11:43 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में निसार सैटेलाइट लॉन्च पर दी गई बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में नासा और इसरो के संयुक्त मिशन में NISAR मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी गई. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर जीएसएलवी-एफ16 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और नासा को बधाई दी और कहा कि यह अपनी तरह का पहला मिशन है, जिसमें उपग्रह को सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया है. इस उपग्रह को माइक्रोवेव इमेजिंग के उद्देश्य से भारत के इसरो और अमेरिका के नासा ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इस मिशन का उद्देश्य वैश्विक लैंड इकोसिस्टम और समुद्री क्षेत्रों का अध्ययन करना है. हमें अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है. स्पीकर ने सदन की ओर से इसरो के वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी और कहा कि हम उनकी ओर भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों की सफलता के लिए कामना करते हैं.

11:18 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी गतिरोध, 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी गतिरोध हो गया है. बिहार एसआईआर पर हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

 

11:16 AM (4 महीने पहले)

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद संसद फिर बेपटरी, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही फिर बेपटरी हो गई है. लोकसभा में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका, प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा में भी कई सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था.  

 

Advertisement
Advertisement