scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: बिहार SIR पर संसद में संग्राम, नहीं चल सके दोनों सदन, कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 अगस्त 2025, 3:48 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही चार मिनट के भीतर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parlament Proceedings Live Parlament Proceedings Live

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा पहले 12 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

3:48 PM (4 महीने पहले)

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, धनखड़ के इस्तीफे से रिक्त हुआ था पद

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

2:50 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा के वेल में CISF जवान.... खड़गे-जयराम ने उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: राज्यसभा के वेल में CISF जवान.... खड़गे-जयराम ने उठाए सवाल, बोले- ये संसद की गरिमा के खिलाफ

2:15 PM (4 महीने पहले)

'ST के खिलाफ भी हैं क्या?', विपक्ष से मेघवाल का सवाल, लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिस बिल की आपने बात की, यह बिल गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण से संबंधित है. गोवा विधानसभा में सीटें बढ़ने वाली हैं. गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों को प्रतिनिधित्व मिलने वाला है. ये विपक्ष के लोग एसटी के खिलाफ भी हैं क्या. हम चर्चा के लिए तैयार हैं. हंगामा जारी रहा, जिसके बाद आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 4 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

2:14 PM (4 महीने पहले)

कई दिन से पेंडिंग है गोवा में एसटी के लिए रिजर्वेशन का बिल- कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पीठासीन कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि गोवा में एसटी के लिए रिजर्वेशन का बिल कई दिनों से पेंडिंग है. इसके लिए खुद मैं ही दो बार इस पर चर्चा शुरू करने की अपील आसन से कर चुका हूं. यह एसटी के अधिकार से जुड़ा विषय है. क्या आप नहीं चाहते हैं कि गोवा में अनुसूचित जनजातियों को प्रतिनिधित्व मिले.

Advertisement
2:08 PM (4 महीने पहले)

'इस तरह से तख्त लेकर नहीं आ सकते', विपक्ष पर भड़के पीठासीन

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के सदस्य तख्तियां लेकर वेल में जमा हो गए हैं और एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए पीठासीन कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि इस तरह से आप तख्त लेकर वेल में नहीं आ सकते हैं. यह इस सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. हम कई बार आपसे इसे लेकर निवेदन किया है. ऐसे नहीं चलेगा. जाइए, अपनी सीट पर बैठिए.

2:03 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, हंगामा जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आसन पर उपसभापति पैनल में शामिल कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी आए हैं. कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कार्यवाही की शुरुआत करते हुए कहा कि स्पीकर को कई सदस्यों की ओर से स्थगन प्रस्ताव के नोटिस प्राप्त हुए हैं. स्पीकर ने किसी भी नोटिस को अनुमति प्रदान नहीं की है. आसन ने इसके बाद लिस्टेड बिजनेस लेने शुरू कर दिए. विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है.

1:33 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में CISF जवानों की तैनाती का विरोध, खड़गे ने उपसभापति को लिखा पत्र

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति को पत्र लिखकर सदन में अर्धसैनिक बल (CISF) के जवानों की तैनाती का विरोध किया है. उच्च सदन में कांग्रेस के डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सदन में कमांडो टाइप के लोगों ने हमारी महिला सदस्यों को वेल मेंं जाने से रोका, जो अर्धसैनिक बल के जवान बताए जा रहे हैं. उन्होंने इसे संसदीय इतिहास में काला दिन बताते हुए कहा कि विपक्ष ने उपसभापति को पत्र लिखकर यह मांग की है कि ऐसी घटना फिर ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

(इनपुट- मौसमी सिंह)

1:15 PM (4 महीने पहले)

विवेक तन्खा ने SIR पर पूछा सवाल, भड़का आसन, तब बोले- क्या करूं सर

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑर्डर में नहीं है. मैं क्या करूं सर...', जब राज्यसभा में SIR के सवाल पर भड़के आसन से बोले कांग्रेस MP

12:05 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान SIR पर हंगामा, कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे पर भड़के पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको नेम करना पड़ेगा. आप अपनी सीट पर जाइए. विपक्षी सदस्यों पर आसन की इस चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही सोमवार, 4 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी.

Advertisement
12:01 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर उपसभापति पैनल के घनश्याम तिवाड़ी आए हैं. प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है.

11:57 AM (4 महीने पहले)

SIR पर चर्चा क्यों नहीं? राज्यसभा में उपसभापति ने बताया कारण

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: बिहार SIR पर चर्चा क्यों नहीं? राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन में बताए ये कारण

11:17 AM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी नहीं चल सकी. उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

11:14 AM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में लगे 'SIR पर हल्लाबोल' के नारे

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने बिहार एसआईआर को लेकर जोरदार हंगामा किया. कार्यवाही शुरू होने के बाद आसन से उपसभापति हरिवंश ने लिस्टेड बिजनेस लिए. इसके बाद उन्होंने बिहार एसआईआर के मुद्दे पर आरजेडी सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा और अन्य सदस्यों की ओर से मिले नोटिस की जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और 'वोट चोरी बंद करो', 'SIR पर हल्लाबोल' के नारे भी लगाए. उपसभापति ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. यह मामला कोर्ट में भी है. इसलिए इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दे सकते. 

11:12 AM (4 महीने पहले)

संसद में बिहार SIR पर हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद चार मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा जारी है.

 

Advertisement
Advertisement