scorecardresearch
 

'न कुछ बोल पा रहे थे, न सांस ले पा रहे थे...', इजरायल से भारत लौटे चश्मदीदों ने सुनाई हमास की बर्बरता की कहानी

Israel-Hamas War: 'ऑपरेशन अजय' के तहत शुक्रवार को 212 भारतीय इजरायल से सुरक्षित भारत लौटे हैं. उन्होंने बताया कि वहां कैसे हालात हैं. उनकी इजरायल और भारत सरकार ने कैसे मदद की. बता दें, सरकार ने उन भारतीयों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है, जो घर वापस आना चाहते हैं.

Advertisement
X
212 भारतीय शुक्रवार को इजरायल से लौटे.
212 भारतीय शुक्रवार को इजरायल से लौटे.

भारत ने इजरायल में बम-धमाकों के बीच फंसे भारतीयों के लिए 'ऑपरेशन अजय' चलाया है. इस अभियान के तहत 212 भारतीय पहली फ्लाइट के जरिए इजरायल से भारत पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहे. घर वापसी की खुशी इन लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. फ्लाइट से उतरते ही सभी ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

इजरायल से सुरक्षित भारत लौटी एक युवती ने बताया कि भारत सरकार ने बोलने के बजाय एक्शन लेकर दिखाया. बेहद कम समय में हम लोगों को भारत सरकार ने इजरायल सरकार की मदद से वतन वापसी करवाई. एक हफ्ते के अंदर ही हम अपने वतन सही सलामत लौट आए हैं. हमें यहां आकर एक सुकून मिल रहा है. वहां तो ऐसा लग रहा था कि न हम कुछ बोल पा रहे हैं और न ही ढंग से सांस ले पा रहे हैं. भारत वापस आकर हमें बहुत ज्यादा सुरक्षित महसूस हो रहा है.

एक अन्य शख्स ने बताया कि एंबेसी के जरिए एक-एक भारतीय से संपर्क किया गया. फिर तुरंत हमें इजरायल से भारत सुरक्षित पहुंचाया गया. इजरायल सरकार और वहां की सेना यानि IDF ने भी भारतीयों की बहुत मदद की. एक अन्य युवक ने बताया कि जिस जगह मैं रह रहा था वो बेशक सेफ थी. लेकिन फिर भी दिल में एक डर सा था. लेकिन इजरायल और भारत सरकार ने हमारी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा. इजरायल की सेना पर लोगों को बहुत भरोसा है. वो जो भी कर रहे हैं सही कर रहे हैं.

Advertisement

एक भारतीय ने बताया कि हमास की बर्बरता से न जाने कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कितने ही बेगुनाह लोग बिना बात के मारे गए. हर तरफ बस बम धमाकों की आवाजें आ रही थीं. ऐसा लग रहा था कि किसी भी समय हमें कुछ भी हो सकता है. महिलाओं और बच्चों के साथ तो हमास के लड़ाकों ने इतना बुरा सलूक किया जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. हम लोग जब तक वहां थे तब तक बस डर के साये में थे. लेकिन इजरायल की सरकार ने हमारा ध्यान रखा. और भारत सरकार के कारण ही हम आज अपने वतन सुरक्षित लौट पाए हैं.

बता दें, बुधवार को इस ऑपरेशन की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की है. सरकार ने उन भारतीयों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है, जो घर वापस आना चाहते हैं. गुरुवार को इजरायल से पहले विमान ने भारतीयों को लेकर उड़ान भरी. सरकार ने इन यात्रियों से कोई किराया भी नहीं लिया.

'इजरायल में भारत के 18 हजार लोग रहते'

जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद इजरायल में भारतीय दूतावास ने कहा, हमने गुरुवार को विशेष उड़ान से आने वाले भारतीय नागरिकों की पहली खेप की सूची ई-मेल कर दी है. अन्य लोगों के बारे में जल्द ही अगली उड़ानों के लिए सूची भेजे जाएंगे. अनुमान के मुताबिक, इस समय इजरायल में करीब 18,000 भारतीय रह रहे हैं. विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisement

'दिल्ली से लेकर इजरायल तक... भारत ने जारी की हेल्पलाइन'

इससे पहले बुधवार को एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ पश्चिम एशिया में 'संकट' पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, आज शाम यूएई के विदेश मंत्री एबी जायद से बात की. पश्चिम एशिया में चल रहे संकट पर चर्चा की. दिन में विदेश मंत्रालय ने कहा, हमने इजरायल और फिलिस्तीन की स्थिति पर नजर रखने और जानकारी-मदद के लिए दिल्ली में 24 घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापति किया है. इसके अलावा तेल अवीव और रामल्ला में अलग इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी है. दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 हैं. ई-मेल आईडी situationroom@mea.gov.in है.

इजरायल में नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

वहीं, इजराइल में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया. इसमें कहा गया है, इजरायल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है.

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में अचानक घुसपैठ कर दी थी और जमकर बवाल काटा था. वहां शहरों पर सिलसिलेवार हमले किए हैं, जिससे तनाव बढ़ गया है. इस जंग में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. जंग अभी भी जारी है. इजरायल ने हमास को गाजा पट्टी से हटने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इजरायली टैंक तेजी से गाजा की तरफ बढ़ रहे हैं. तोपें भी इस इलाके में लाई जा रही हैं. इजरायल ने फैसला कर लिया है कि वो गाजा में ग्राउंड फोर्सेज को उतारेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement