प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 की बैठक में कोरोना से जुड़े उत्पादों को प्रॉपर्टी राइट्स से छूट देने की मांग की है. वहीं, लद्दाख की पैंगोंग झील में तैनाती के लिए भारतीय सेना को बोट की डिलीवरी मिलनी शुरू हो गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई वृद्धि नहीं हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 13 और 14 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया है.
1- G-7 से पीएम मोदी की मांग, कोरोना से जुड़े उत्पादों के प्रॉपर्टी राइट्स पर मिले छूट
भारत ने शनिवार को कोविड से संबंधित प्रौद्योगिकियों पर ट्रिप्स (ट्रेड रिलेटेड एस्पेक्टस ऑफ इनटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) छूट के लिए G-7 समूह से समर्थन मांगा है. इंग्लैंड के कॉर्नवेल में इस समय G-7 सदस्य देशों के शीर्ष नेताओं के बीच शिखर-स्तरीय बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वैश्विक स्वास्थ्य शासन में सुधार को लेकर सामूहिक प्रयासों के लिए भारत के सहयोग की प्रतिबद्धता जतायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने G7 शिखर सम्मेलन के 'बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर - हेल्थ' नाम के पहले आउटरीच सत्र में हिस्सा लिया, ने कोरोनो महामारी से ग्लोबल रिकवरी और भविष्य की महामारी को रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता, तालमेल और नेतृत्व का आह्वान भी किया.
2- पैंगोंग झील में तैनाती के लिए बोट की डिलिवरी शुरू, लद्दाख में भारत की स्थिति होगी मजबूत
भारतीय सेना को पैंगोंग त्सो झील के लिए बोट की डिलिवरी मिलनी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बोट से ट्रूप्स झील पार कर सकेंगे, इसके अलावा निगरानी करेंगे. उन्होंने बताया कि आर्मी को दो तरह के बोट की जरूरत है. एक पेट्रोलिंग और सर्विलांस के लिए और दूसरा ट्रूप्स की जल्दी से तैनाती के लिए. जिससे सैनिकों को लाने, ले जाने में लगने वाला समय कम हो. भारतीय सेना को 29 बोट मिलने वाले हैं. अगले कुछ महीनों में इन सबकी डिलिवरी हो जाएगी. इन बोट के ऑर्डर जनवरी महीने में दिए गए थे. इनमें से 12 बोटों का प्रयोग सर्विलांस और पेट्रोलिंग में किया जाएगा. जबकि 17 बोट का प्रयोग, सैनिकों को लाने ले जाने में होगा.
3- तेल की कीमतों में दो दिन महंगाई के बाद आज राहत, जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज (13 जून) दोनों ही ईंधन के दामों को लेकर राहत की खबर है. दरअसल, पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में आज कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं की गई है. इंडियन ऑयल के मुताबिक रविवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं होने से रेट स्थिर हैं. दिल्ली की बात करें तो राजधानी में आज पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. इस महीने में अब तक पेट्रोल 1 रुपये 89 पैसे और डीजल 1 रुपये 83 पैसे महंगा हो चुका है.
4- उत्तर भारत में एक्टिव मॉनसून! मुंबई-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम
मॉनसून बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए उत्तर भारत (North India) की ओर आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही दस्तक की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा और यूपी में मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इन राज्यों के कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत (North India) में 13-14 जून के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. ईस्टर्न यूपी के लिए ऑरेंज जबकि दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
5- क्रेजिकोवा ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, रूस की पावलिचेनकोवा को दी मात
चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया है. उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया. एकल वर्ग में बारबोरा का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. क्रेजिकोवा एकल वर्ग से पहले युगल वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. उन्होंने 2018 में युगल वर्ग में फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था. वह इसी साल युगल वर्ग ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थीं.