देश में कोरोना की महामारी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में करीब 42 सौ लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में एक दिन में 898 मौतें हुई हैं. केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में सरकार गठन पर मंथन के लिए सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा को दिल्ली बुलाया है.
1- देश में कोरोना महामारी आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में रिकॉर्ड 4200 मौतें, 4 लाख से अधिक नए केस
भारत में कोरोना महामारी का भयावह कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं, अब कोविड (Covid-19) की चपेट में आकर लोगों के मरने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई है. जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं.
2- कोरोना से हाहाकार! महाराष्ट्र में एक दिन में 898 मौतें, 54022 लोग पॉजिटिव, दिल्ली भी बेहाल
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,022 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही इस अवधि में 37,386 कोरोना संक्रमित ठीक हुए और 898 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब कोरोना के कुल मामले 49 लाख 96 हजार 758 हो गए है . इनमें से 42 लाख 65 हजार 326 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, छह लाख 54 हजार 788 सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते कुल 74,413 लोगों की जान जा चुकी है.
3- केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन, तमिलनाडु-राजस्थान में 10 मई से तालाबंदी
देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इसकी रफ्तार को थामने के लिए अब राज्य सरकारें टोटल लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगी हैं. अब दक्षिणी राज्य केरल में भी कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि केरल में 8 मई से 16 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. बेवजह घर से निकलने की मनाही रहेगी. केरल सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, एक जिले से दूसरे जिले में जाने में भी पाबंदी रहेगी. सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही इसकी अनुमति होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह से बंद रहेंगे.
4- असमः कौन बनेगा सीएम? कुछ देर बाद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा संग दिल्ली में मंथन
असम को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अब एक्टिव मोड में आ गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा, दोनों को ही आज दिल्ली बुलाया है. गुवाहाटी से चार्टर्ड प्लेन से दोनों नेता सुबह 7 बजे ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा के सुबह 10 बजे तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. दिल्ली में जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और अन्य नेताओं की मौजूदगी में 10.30 बजे के करीब मीटिंग शुरू होगी जिसमें असम के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की जाएगी.
5- MP: दमोह उपचुनाव में हार के बाद BJP की बड़ी कार्रवाई, सिद्धार्थ मलैया निलंबित
मध्य प्रदेश में दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पूर्व विधायक जयंत मलैया को भी दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जयंत मलैया मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं और सिद्धार्थ मलैया उनके बेटे हैं.