scorecardresearch
 

और नहीं सह सकती पापा..., नई दुल्हन ने कार में कीटनाशक खाकर दी जान, पिता को भेजे कई वाइस नोट

तमिलनाडु के तिरुपुर में एक नवविवाहिता ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. महिला को शादी में भारी दहेज दिया गया था, फिर भी मानसिक और शारीरिक शोषण हुआ. आत्महत्या से पहले उसने पिता को ऑडियो संदेश भेजकर सारी बात बताई है.

Advertisement
X
नई दुल्हन ने कीटनाशक खाकर दी जान
नई दुल्हन ने कीटनाशक खाकर दी जान

तमिल नाडु के तिरुपुर में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली. 27 साल की रिधान्या कीटनाशक की गोलियां खाने के बाद अपनी कार में मृत पाई गई . गारमेंट कंपनी चलाने वाले अन्नादुरई की बेटी रिधान्या ने अप्रैल में 28 साल के कविनकुमार से शादी की थी. इस शादी में कथित तौर पर दहेज के रूप में 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 लाख रुपये की वोल्वो कार दी गई थी. 

आत्महत्या से पहले रिधान्या ने अपने पिता से माफी मांगते हुए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज छोड़े थे, जिसमें दावा किया गया कि वह दहेज के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने को नहीं सह पा रही है. 

ऑडियो में उसने कहा- 'कविन और उसके माता-पिता ने मेरी शादी उससे करवाने की साजिश रची थी. मैं उनकी रोजाना की मानसिक यातनाओं कोअब नहीं सह पा रही हूं. मुझे नहीं पता कि इस बारे में किससे बात करूं. सुनने वाले चाहते हैं कि मैं समझौता कर लूं, उनका कहना है कि जीवन ऐसे ही चलेगा और वो मेरी पीड़ा को समझ नहीं पा रहे हैं. आपको भी लग रहा होगा कि मैं झूठ बोल रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. हर कोई नाटक कर रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं चुप क्यों हूं या मैं इस तरह क्यों बन गई हूं. लेकिन मैं जीवन भर आप पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहती. इस बार मैंने कोई गलती नहीं की. मुझे यह जीवन पसंद नहीं है.'

Advertisement

उसने आगे कहा 'वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं जबकि मेरा पति मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. मैं अपना जीवन और नहीं चला पा रही. आप और मां ही मेरी दुनिया हैं. मेरी आखिरी सांस तक आप ही मेरी उम्मीद रहे हैं, लेकिन मैंने आपको बहुत दुख पहुंचाया है. आप यह खुलकर नहीं कह पा रहे हैं, फिर भी आप मुझे इस तरह नहीं देख पा रहे हैं. मैं आपकी पीड़ा समझ सकती हूं. मुझे माफ़ करना पापा, सब कुछ खत्म हो गया है. मैं जा रही हूं'.

रविवार को रिधान्या मोंडीपलायम में मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और रास्ते में उसने कार रोककर कीटनाशक गोलियां खा लीं. लोगों ने सेयूर पुलिस को इलाके में काफी देर से खड़ी एक कार के बारे में सूचित किया था और जब पुलिस वाहन की जांच करने पहुँची, तो उन्होंने पाया कि रिधन्या अंदर मृत अवस्था में थी और उसके मुंह से झाग गिर रहा था. रिधन्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गयै.उसके रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए बाहर जमा हो गए. कविन कुमार, उसके पिता ईश्वरमूर्ति और मां चित्रादेवी को गिरफ्तार करने के लिए मामला दर्ज किया गया.आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement