scorecardresearch
 

बंगाल एसटीएफ ने नए आतंकी मॉड्यूल 'शहादत' का किया खुलासा, बांग्लादेश में भी है सक्रिय

एसटीएफ पश्चिम बंगाल ने उक्त मॉड्यूल के अमीर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम कांकसा, जिला, पश्चिम बर्धमान निवासी मोहम्मद हबीबुल्लाह है. यह पता चला है कि समूह के सदस्य ज्यादातर एक गुप्त मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, "बीआईपी" के जरिए संवाद करते हैं और सरकार की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
बंगाल एसटीएफ ने नए आतंकी मॉड्यूल 'शहादत' का किया खुलासा
बंगाल एसटीएफ ने नए आतंकी मॉड्यूल 'शहादत' का किया खुलासा

बंगाल एसटीएफ ने नए आतंकी मॉड्यूल 'शहादत' का भंडाफोड़ किया है. सामने आया है कि ये आतंकी माड्यूल बांग्लादेश में भी सक्रिय है. एसटीएफ ने एक प्रमुख नेता को बर्धमान से गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकी मॉड्यूल "अंसार अल इस्लाम" के कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ पाया गया है, जो बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है और 'अल कायदा' से संबद्ध है, जो एक वैश्विक आतंकवादी संगठन है. 

एसटीएफ पश्चिम बंगाल ने उक्त मॉड्यूल के अमीर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम कांकसा, जिला, पश्चिम बर्धमान निवासी मोहम्मद हबीबुल्लाह है. यह पता चला है कि समूह के सदस्य ज्यादातर एक गुप्त मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, "बीआईपी" के जरिए संवाद करते हैं और सरकार की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं. इस संबंध में  भारत और बांग्लादेश के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के तहत कांकसा पीएस में आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक विशिष्ट मामला दर्ज किया गया है.

उधर,  उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के गोहलान इलाके में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में LOC के पास दो आतंकवादी मार गिराए हैं, जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. 

Advertisement

इस एनकाउंटर से तीन दिन पहले यानी 19 जून को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, उस एनकाउंटर में भी 2 आतंकी मारे गए थे. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हादीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार रात जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement