scorecardresearch
 

बस्तर में एनकाउंटर में मारे गए 13 लाख के दो इनामी नक्सली, AK-47 राइफल समेत गोला-बारूद बरामद

15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर के सीमा से सटे किलम-बरगुम क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों एक मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement
X
बस्तर में दो नक्सली ढेर (PTI/File Photo)
बस्तर में दो नक्सली ढेर (PTI/File Photo)

छत्तीसगढ़ के जिला कोंडागांव और नारायणपुर के सीमा से सटे किलम-बरगुम क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें पूर्वी बस्तर डिवीजन के दो वांटेड नक्सली कमांडर मारे गए. ये मुठभेड़ 15 अप्रैल को हुई, जिसमें डीवीसीएम हलदर और एसीएम रामे को ढेर कर सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सलियों पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख का इनाम था. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाकर्मियों ने एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारी गईं 14 लाख की इनामी 2 महिला माओवादी

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर की थी फायरिंग

कोंडागांव डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया. क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की रिपोर्ट के बाद यह अभियान चलाया गया था. जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके में एंट्री की, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी. जवाबी कारवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों नक्सली कमांडरों को मार गिराया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल में राजशाही समर्थकों के आंदोलन का चेहरा बना पूर्व माओवादी नेता, कभी ओली-प्रचंड के साथ थी गहरी दोस्ती

सुरक्षा बलों ने शुरूकिया सर्च अभियान

सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया है, ताकि और नक्सली या हथियार मौजूद होने पर उन्हें पकड़ सकें. अभियान अभी भी जारी है और इसके खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों की तरफ से कहा गया है कि आगे की जानकारी शेयर की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement