scorecardresearch
 

बिहार-छत्तीसगढ़ में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री, दिल्ली में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानें IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ वेस्ट मॉनसून छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों में पहुंच सकता है. हालांकि, दिल्ली में मॉनसून आने की संभावित तारीख 29 जून है और तब तक राजधानी में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो साउथ वेस्ट मॉनसून छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों में पहुंच सकता है. फिलहाल मॉनसून महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक दे चुका है.

वहीं देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है, जिसके कारण वहां अगले 4 से 5 दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और जब तक पूरे देश को कवर नहीं कर लेता, तब तक कमजोर नहीं पड़ेगा. 

IMD का अनुमान

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून

दिल्ली में फिलहाल मॉनसून आने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून आने की संभावित तारीख 29 जून है और तब तक राजधानी में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दिल्ली में धूल भरी आंधी के साथ हल्की प्री-मॉनसून बारिश होने की संभावना है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

देश के इन राज्यों में जारी है गर्मी का सितम

पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिन के बाद रेड अलर्ट हटा दिए जाएगा क्योंकि अरब सागर से आने वाले बदलाव के कारण इन दोनों राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं पहाड़ी राज्यों में इस समय सीवियर हीटवेव चल रही है और अगले दो दिनों के लिए वहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, उसके बाद तापमान में कमी आने की उम्मीद है. 

इनपुट- मनीषा लड्डा 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement