scorecardresearch
 

'कोरोना काल में 70 साल से ऊपर के कैदियों को रिहा करें', सुप्रीम कोर्ट में मेधा पाटकर की याचिका

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इसमें कोरोना संकट का हवाला देते हुए 70 साल से ऊपर के कैदियों को अंतरिम जमानत या आपात परोल देने की गुजारिश की गई है.

Advertisement
X
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (फाइल फोटो)
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
  • 70 साल से ऊपर के कैदियों के लिए मांगी अंतरिम जमानत या आपात परोल
  • मेधा पाटकर ने कोर्ट में कोरोना संकट का हवाला दिया है

कोरोना महामारी संकट के बीच सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने कोरोना संकट का हवाला देते हुए बुजुर्ग कैदियों की रिहाई की गुहार लगाई है.

मेधा पाटकर ने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि कोविड संकट फिलहाल टला नहीं हैं और कोरोना की तीसरी लहर आने की भी आशंका है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि ऐसे में 70 साल से अधिक उम्र के कैदियों को अंतरिम जमानत या आपात परोल पर रिहा किया जाना चाहिए.

पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि वह केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से इस बाबत कदम उठाने और कानूनी बंदोबस्त करने के निर्देश दे. इस याचिका पर इसी आने वाले हफ्ते में सुनवाई की संभावना है.

पाटकर का दावा - इससे जेलों पर बोझ भी कम होगा

आजतक से बातचीत में पाटकर ने कहा कि उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा उच्चाधिकार प्राप्त समितियों को पूरे देश में एकसमान व्यवस्था बनाने का निर्देश दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पाटकर ने आगे कहा कि 70 साल से ऊपर के कैदियों की रिहाई से जेलों पर बोझ भी घटेगा और बुजुर्ग कैदियों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा भी कम होगा.

Advertisement

पढ़ें - कोरोना के चलते नोएडा के लुक्सर जेल से 218 कैदियों को दिया गया पेरोल

बता दें कि कोरोना संक्रमण जब जेलों तक पहुंच गया था तो कैदियों को परोल पर छोड़ा गया था. कई जगहों से ऐसे मामले भी सामने आए थे कि परोल का वक्त पूरा होने पर भी कैदी जेल में वापस जाने की जगह फरार हो गए थे.

Advertisement
Advertisement