केरल के कोझिकोड में एक शख्स ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं रविवार को उसने दम तोड़ दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. मृतक की पहचान फारूक के पंडिसाला रोड की मुनीरा एमके के रूप में हुई है
पुलिस के अनुसार यह घटना 24 दिसंबर को सुबह करीब 9.40 बजे हुई, जब मुनीरा के पति अब्दुल जब्बार ने पैसे की मांग पूरी न करने पर कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद मर्डर: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को सिर में गोली मारकर फरार हुए बदमाश
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुनीरा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. जहां रविवार सुबह चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि वह ड्रग्स का आदी है और उसने पहले भी मुनीरा पर हमला किया था. 24 दिसंबर को जब्बार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: बीवी की बेवफाई, टुकड़ों में पति की लाश और टैटू की गवाही... संभल मर्डर मिस्ट्री की Inside Story
पुलिस ने बताया कि मुनीरा की मौत के बाद आरोप को हत्या में बदल दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जाएगा.