scorecardresearch
 

केरल: सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ CM के PS की पत्नी पहुंची हाई कोर्ट, जानें क्या है मामला

नवंबर 2022 में केरल उच्च न्यायालय ने सेंट कन्नूर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले बेरचमैन्स कॉलेज, चंगनास्सेरी में मलयालम के सहायक प्रोफेसर जोसेफ स्कारैया की एक याचिका पर टिप्पणी की थी. शिकायतकर्ता ने याचिका में तर्क दिया था कि वर्गीस के पास आवश्यक शिक्षण अनुभव न होने के बाद भी उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया

Advertisement
X
पिनाराई विजयन (File Photo)
पिनाराई विजयन (File Photo)

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निजी सचिव केके रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीस ने सिंगल जज की बेंच के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सिंगल बेंच का आदेश रद्द करने की मांग की है. यह मामला एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. 

दरअसल, नवंबर 2022 में केरल उच्च न्यायालय ने सेंट कन्नूर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले बेरचमैन्स कॉलेज, चंगनास्सेरी में मलयालम के सहायक प्रोफेसर जोसेफ स्कारैया की एक याचिका पर टिप्पणी की थी. 

शिकायतकर्ता ने याचिका में तर्क दिया था कि वर्गीस के पास आवश्यक शिक्षण अनुभव न होने के बाद भी उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था और उनका चयन करते हुए समिति ने उन्हें पहली रैंक दे दी थी. उन्होंने कहा था कि फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को टीचिंग अनुभव के रूप में नहीं देखा जा सकता है. एक स्टूडेंट डायरेक्टर के रूप में अनुभव को भी शिक्षण अनुभव के रूप में नहीं माना जा सकता है.

बता दें कि पिछले साल राज्य के सीएम विजयन केरल गोल्ड स्मगलिंग केस के चर्चा में आने के बाद सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल, इस केस में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर गंभीर आरोप लगाए थे. स्वप्ना ने दावा किया था कि है कि उन्होंने दुबई में पी विजयन को नोटों से भरा बैग दिया. 

Advertisement

स्वप्ना सुरेश के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए विजयन ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था. इस पर स्वप्ना सुरेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनके आरोप किसी भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा था कि उनकी जान को खतरा है. स्वप्ना सुरेश ने अदालत को बताया था कि केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में केरल सीएम पी विजयन, उनकी पत्नी और बेटी शामिल रही हैं. 

स्वप्ना सुरेश ने बताया था कि उन्होंने कोर्ट में 164 बयान दिए. इनमें उसने जान को खतरा भी बताया. स्वप्ना ने कहा था कि मैंने कोर्ट में बताया कि इस केस में कौन कौन शामिल थे. सुरेश ने कहा, 'मैंने कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा भी मांगी है. इस पर कोर्ट विचार कर रहा है. मैंने कोर्ट में स्वीकार किया है कि इस केस में केरल के मुख्य सचिव एम शिवशंकर, सीएम, सीएम की पत्नी कमला और सीएम की बेटी वीना, तत्कालीन मंत्री के जलील और अन्य अफसर शामिल थे.

Advertisement
Advertisement