scorecardresearch
 

Video: गली से गुजर रही बच्ची पर दो कुत्तों ने किया हमला, घसीटते हुए ले गए आगे, फिर...

कर्नाटक के कोप्पल शहर में गली से गुजर रही छोटी बच्ची पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. फिर उसे घसीटते हुए आगे तक ले गए. बच्ची की चीख सुनकर एक महिला वहां पहुंची और उसे कुत्तों से चंगुल से आजाद करवाया. डॉग बाइट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
X
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.

कर्नाटक में डॉग बाइट के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. शिवमोगा और कोलार के बाद अब कोप्पल शहर से डॉग बाइट का मामला सामने आया है. यहां दो आवारा कुत्तों ने राह चलती एक छोटी बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. फिर उसे घसीटते हुए आगे तक ले गए. इस दौरान वहां एक महिला आ पहुंची, उसने बच्ची को कुत्तों के चंगुल से आजाद करवाया.

डॉग बाइट की ये पूरी घटना गली के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना राया मुट्ट इलाके की है. कुत्तों ने बच्ची को काटकर बुरी तहर घायल कर दिया है. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, बच्ची रविवार दोपहर पर अपने घर से बाहर निकली थी. लेकिन तभी गली में दो आवारा कुत्तों ने उसे देखकर भोंकना शुरू कर दिया.

इससे पहले कि वह संभल पाती, कुत्तों ने उसकी टांग पर हमला कर दिया. जिसके बाद बच्ची नीचे गिर गई. इसके बाद कुत्ते उसे घसीटते हुए आगे तक ले गए. तभी बच्ची की चीख-पुकार सुनकर एक महिला भागते हुए वहां आई. उसने कुत्तों को वहां से भगाया. और भी लोग फिर वहां पहुंचे. उन्होंने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

शिवमोगा में नवजात को उठा ले गया कुत्ता
इससे पहले शिवमोगा के मैकगैन जिला अस्पताल में एक कुत्ता अचानक घुस गया था. फिर वहां से नवजात को नोंचता हुआ अपने साथ बाहर ले गया. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कुत्ता अस्पताल से बाहर निकला तो गेट के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने कुत्ते को देखा. उसके मुंह में नवजात था. सिक्योरिटी गार्ड्स बिना मौका गंवाए कुत्ते के पीछे गए.

उन्होंने कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़वाया. फिर उसे डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. नवजात की मौत हो चुकी थी. 

9 साल के बच्चे की डॉग बाइट से मौत
वहीं, उससे पहले कोलार जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने नौ साल के एक बच्चे पर हमला कर लगभग उसे मार डाला था. 12 से अधिक कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह घसीटा और काटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कुत्तों ने उस वक्त बच्चे पर हमला किया जब वह मंदिर जा रहा था. यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.

Advertisement
Advertisement