scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डिप्लोमैटिक चैनल भी एक्टिव, ईरानी विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे

तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची नई दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां वह पहले हैदराबाद हाउस में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
नई दिल्ली पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री.
नई दिल्ली पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची नई दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनका ये दौरा भारत और ईरान के बीच राणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगा. भारत के दौरे पर आने से कुछ दिन पहले अराघची पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे थे. अगस्त 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद ये ईरानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा है. 

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी अराघची की जोरदार स्वागत किया और उनके दौरे के महत्व पर जोर दिया.

MEA प्रवक्ता ने किया स्वागत

रणधीर जयसवाल ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची का हार्दिक स्वागत है. भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और उसे बढ़ाने का मौका है.'

भारत-PAK मुद्दे पर चर्चा होने की हैं उम्मीदें

अपनी यात्रा के दौरान अराघची 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे और हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश मंत्री से वार्ता के बाद अराघची राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी हितों के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आगे के रास्ते पर विचार किया जाएगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement