scorecardresearch
 

'पाकिस्तान हमारी जद में, छिपने के लिए गड्ढा खोदना पड़ेगा...', सेना के शीर्ष अधिकारी का दावा

इंडियन एयर डिफेंस के लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने कहा कि पाकिस्तान ने चार दिनों में हमारी पश्चिमी सीमा पर 800 से 1000 ड्रोन हमले किए थे और हमारी सेनाओं द्वारा इन सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर नष्ट किया.

Advertisement
X
इंडियन एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा
इंडियन एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. इस बीच भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि भारत की क्षमता इतनी है कि वह पूरे पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में इंडियन एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने कहा कि पूरा पाकिस्तान हमारी जद में है. उन्होंने कहा कि भारत के पास इतने हथियार और गोला-बारूद है कि हम पाकिस्तान में अंदर तक हमला कर सकते हैं. पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है. फिर चाहे सेना अपना हेडक्वार्टर रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वाह ले जाए या फिर कहीं और ले जाए. उन्हें छिपने के लिए एक गहरा गड्ढा खोजना होगा. सभी कुछ हमारी जद में है.

लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने कहा कि पाकिस्तान ने चार दिनों में हमारी पश्चिमी सीमा पर 800 से 1000 ड्रोन हमले किए थे और हमारी सेनाओं द्वारा इन सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर नष्ट किया गया. एक चीज पक्की है कि हमारे रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचाने के लिए दागे गए अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) को नष्ट कर ये सुनिश्चित किया गया कि इससे कोई नुकसान ना हो. मुझे लगता है कि हम इसमें सफल रहे.

Live TV

— ANI (@ANI) May 19, 2025

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते रसातल तक पहुंचे हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 7 मई को सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष को और बढ़ा दिया और पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. लेकिन इसके बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया था.

Advertisement
Advertisement