scorecardresearch
 

बांग्लादेश को लेकर भारत सरकार का बड़ा कदम, ढाका में वीजा एप्लिकेशन सेंटर किया बंद

दिल्ली में मंगलवार को बांग्लादेश उच्चायोग ने भी विजय दिवस मनाया था. इस मौके पर उच्चायुक्त एम. रियाज हमीदुल्लाह ने भारत-बांग्लादेश संबंधों को परस्पर हितों पर आधारित बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच आपसी निर्भरता है और संबंध क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए अहम हैं.

Advertisement
X
भारत सरकार ने ढाका में वीजा एप्लिकेशन केंद्र बंद किया (Photo: Reuters)
भारत सरकार ने ढाका में वीजा एप्लिकेशन केंद्र बंद किया (Photo: Reuters)

भारत सरकार ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित भारतीय वीजा एप्लिकेशन सेंटर (IVAC) बंद कर दिया है. मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है. 

ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क स्थित आईवीएसी सभी भारतीय वीजा सेवाओं का मुख्य केंद्र है. आईवीएसी ने जारी बयान में कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईवीएसी जेएफपी ढाका आज दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगा.

आईवीएसी ने कहा कि बुधवार को लेकर निर्धारित सभी आवेदकों की नियुक्तियां बाद की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित की जाएंगी. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी राजदूत रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका में भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई.

मंत्रालय ने कहा कि हम अंतरिम सरकार से अपनी राजनयिक जिम्मेदारियों के अनुरूप बांग्लादेश में मिशनों और पोस्टों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपेक्षा करते हैं. यह भी कहा गया कि राजदूत को बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर भारत की गहरी चिंताओं से अवगत कराया गया.

Advertisement

यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब एक दिन पहले बांग्लादेश में एक नेता ने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों 'सेवन सिस्टर्स' को अलग-थलग करने की धमकी दी थी. इस बयान के बाद भारत की चिंताएं और बढ़ गई हैं, खासकर अपने राजनयिक मिशनों और वहां काम करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement