scorecardresearch
 

VIDEO: ट्रेन में डांस करने से रोका तो चार युवकों ने कर दी शख्स की पिटाई, नशे में थे आरोपी

तमिलनाडु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ट्रेन में डांस करने से रोके जाने पर चार युवकों ने एक यात्री की बुरी तरह पिटाई कर दी. ट्रेन में हुए इस बवाल का वीडियो सामने आने के बाद रेल पुलिस ने अगले स्टेशन पर सभी को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने ऐसी किसी भी समस्या पर 1512 पर कॉल करने की अपील की है.

Advertisement
X
ट्रेन में डांस करने से रोका तो कर दी पिटाई
ट्रेन में डांस करने से रोका तो कर दी पिटाई

तमिलनाडु के इरोड में ट्रेन के अंदर नाचने और सिगरेट पीने से रोके जाने पर युवकों ने कुछ यात्रियों की पिटाई कर दी. इसके बाद रेल पुलिस ने ट्रेन के अंदर हंगामा करने के आरोप में चार लड़कों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल कोलाथुर के रहने वाले मणिकंदन अपने परिवार के साथ अलापुझा एक्सप्रेस के एस-10 कोच में यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन इरोड और थिरुप्पुर के बीच थी तो चार युवक नशे में सिगरेट पीते हुए ट्रेन के अंदर ही डांस करने लगे.

इस कोच में बैठे कई यात्रियों को दिक्कत होने लगी. जब मणिकंदन ने उनका विरोध किया, तो युवकों ने उन्हें धमकी दी और उसके बाद हमला भी कर दिया, इससे चलती ट्रेन में  हंगामा मच गया. 

मणिकंदन पर हमला करने वाले युवकों का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद शिकायत मिलने पर तिरुप्पुर पुलिस ने अशोक, पवन कुमार सुदलाईराज और करण नाम के युवकों को गिरफ्तार कर लिया. 

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है जब मणिकंदन ने उनका विरोध किया तो चारों युवकों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान पीड़ित के परिवार की महिला बीच बचाव करते हुईं नजर आ रही हैं. वहीं ट्रेन में इस हंगामे के बाद आरपीएफ ने यात्रियों से ऐसी किसी भी समस्या में तुरंत 1512 पर कॉल करने की अपील की है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement