scorecardresearch
 

बारिश और बाढ़ का कहर जारी... यूपी हो या महाराष्ट्र, हर जगह पानी ही पानी

पूरे देश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. इस बार मानसून अपना असर दिखा रही है. बिहार और यूपी के छोटे शहरों से लेकर महाराष्ट्र के मुंबई जैसे बड़े मेट्रो सिटी तक हर जगह पानी ही पानी भरा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. शहरों में भी नाले ओवरफ्लो हो गए हैं और सड़कों पर कई फुट पानी जमा है. कहीं कार और बाइक पानी में बह गए, तो कहीं पुल ही टूटकर नदी में समा गई. कई मुहल्ले और गांव के गांव जलमग्न हैं.

Advertisement
X
बिहार, महाराष्ट्र और राजस्थान में बाढ़
बिहार, महाराष्ट्र और राजस्थान में बाढ़

बिहार, यूपी, राजस्थान और  महाराष्ट्र के कई शहर जलजमाव और बाढ़ की भीषण समस्या से इन दिनों जूझ रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई राज्यों में कुछ नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. इस कारण लोगों के आम जनजीवन और रोजमर्रा के काम बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है. वहीं कई गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. 

मुजफ्फरपुर के बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से बकुची में बना पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया. स्कूल समेत सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.  प्रशासन नाव की व्यवस्था और बाढ़ प्रभावित घरों के लोगों को ऊंचे स्थल पर शिविर में भेजने की व्यवस्था में जुटी. लोगों को खाने के लाले तक पड़ गए हैं. बाढ़ में घर डूब जाने के कारण हजारों लोगों के खाने पीने के सामान और जरूरी चीजें बर्बाद हो चुकी है. 

अंधेरी सबवे में तीन फीट तक भरा पानी
देर रात मुम्बई में जोरदार बारिश हुई थी. इस कारण अंधेरी सबवे में करीब 3 फ़ीट तक पानी भर गया. एहतियात के तौर पर अंधेरी सब वे को बंद कर दिया गया. मुम्बई में आज भी मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अंधेरी सबवे, के अलावा मालाड सबवे में भी पानी भर गया था. 

Advertisement

अंधेरी सबवे में भरा पानी

लोनावला में 216 एमएम बारिश
लोनावला में भारी बारिश हुई है. लोनावला में पिछले 24 घंटे में 216 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है. लोनावला में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. लोनावला घूमने आए पर्यटकों को बारिश में भीगने का अच्छा मौका मिला. लोनावला में बारिश से खुशनुमा माहौल बन गया है. इसलिए अब पर्यटकों के कदम लोनावला की ओर मुड़ने लगे हैं. लोनावला में अब तक कुल 1 हजार 485 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले साल अब तक 1 हजार 190 मिमी बारिश हो चुकी थी.

भिवंडी के बारिश के पानी डूबी बस 
पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने भिवंडी शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. यहां इतनी बारिश हुई कि कामवारी नदी के पास  बस तक डूब गई. लगातार कामवारी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण आसपास के कई इलाके जैसे ईदगाह रोड में देर रात पानी भरना शुरू हो गया था. महादा कॉलोनी में पानी भरना शुरू हो गया था. अगर इसी तरह से बारिश का जारी रही तो भिवंडी शहर के और भी कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो जाएंगे.

भिवंडी में डूबी बस

भारी बारिश से राजस्थान के टोंक में बाढ़
इधर, राजस्थान के टोंक जिले में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश के पानी में सड़क किनारे खड़ी बाइकें पानी में बहती नजर आई. शहर डेढ़- दो घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण सड़कें नाले में तब्दील हो गई.  वहीं शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है.

Advertisement


यूपी के रामगंगा में खतरे के पास पहुंचा जलस्तर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रामगंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है. रामगंगा में बाढ़ से लगभग दो दर्जन गांवों का प्रभावित हो गए है. मुख्य सड़क पर पानी भरने से गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है. सड़क पर पानी भरने से आवागमन में भी काफी दिक्कतें हो गयी है. छोटे वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है बड़े वाहनों को सड़क से गुज़ारा जा रहा है.

---- समाप्त ----
इनपुट - विक्रांत चौहान, कृष्णा
Live TV

Advertisement
Advertisement