scorecardresearch
 

बैंकॉक से लेकर आ रहा था अजगर समेत कई सांप, चेन्नई एयरपोर्ट पर धरा गया यात्री

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक यात्री बैंकॉक से कई प्रजातियों के सांपों की तस्करी कर रहा था. कस्टम के अधिकारियों ने उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया और वन्य जीव क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया. यात्री को गिरफ्तार करने के बाद जीवित वन्यजीवों को वापस बैंकॉक भेज दिया गया है.

Advertisement
X
चेन्नई एयरपोर्ट पर धरा गया यात्री (फोटो- आजतक)
चेन्नई एयरपोर्ट पर धरा गया यात्री (फोटो- आजतक)

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. हालांकि एल्विश ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है. इस बीच वन्यजीव प्रजातियों की तस्करी को लेकर कस्टम डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने चार नवंबर को विदेशी वन्यजीव प्रजातियों के साथ एक यात्री को रोका और उससे छिपा हुआ सोना बरामद किया. 

बैंकॉक से आया था यात्री 

एयरपोर्ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तमिलनाडु के तंजौर के 44 वर्षीय पुरुष यात्री गुरुस्वामी सुधाकर को रोका, जो बैंकॉक से फ्लाइट TG337 से आए थे. अधिकारियों ने सुधाकर के चेक-इन बैगेज की जांच की, जिससे कस्टम-निर्मित पैकिंग में सावधानीपूर्वक छिपाई गई विदेशी वन्यजीव प्रजातियों की अवैध तस्करी का पता चला.  

एल्विश की मुश्किलें बढ़ीं, राहुल ने मानी नोएडा-छतरपुर में रेव पार्टी की बात, ऑडियो क्लिप में सांपों के लिए मोलभाव!

कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास से अजगर समेत अन्य प्रजातियों के सांप बरामद किए. इस बारे में क्षेत्रीय वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को जानकारी दी गई, जो तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे और दो जीवित बॉल पायथन, एक मृत गोल्डन-हैंडेड टैमरिन, दो मृत कॉमन मार्मोसेट्स और कुल 11 जीवित और 15 मृत वुडलैंड डॉर्मिस की पहचान की. 

Advertisement

जीवित सांपों को भेजा गया बैंकॉक 

अधिकारियों ने जिन जीवों को जीवित पाया उन्हें सुरक्षित रूप से बैंकॉक वापस भेज दिया गया है. इसके अलावा जो जीव मरे हुए थे, उनका सावधानीपूर्वक निपटान कर दिया गया है.  

एल्विश यादव पर नोएडा के जिस पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR, उसके प्रभारी पर गिरी गाज, सामने आई ये वजह

जेल भेजा गया आरोपी यात्री 

यात्री की पहचान तंजौर के गुरुस्वामी सुधाकर के रूप में हुई है. कस्टम अधिकारियों को अलंदुर कोर्ट में जस्टिस के रूप में पेश किया गया. कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और पुझल में केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement