scorecardresearch
 

'अनंत में मुझे अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं...', ऐसा क्यों बोले मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को अतिथि कहकर संबोधित करते हैं. हम अतिथि देवो भव: कहते हैं, जिसका मतलब है कि अतिथि भगवान की तरह है. आप सबने इस शादी के माहौल को मंगलमय बना दिया है. 

Advertisement
X
मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी.
मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस साल राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो रहा है. इस सेलिब्रेशन का आगाज करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जब भी मैं अनंत को देखता हूं, तो मुझे उसमें अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं.

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को अतिथि कहकर संबोधित करते हैं. हम अतिथि देवो भव: कहते हैं, जिसका मतलब है कि अतिथि भगवान की तरह है. आप सबने इस शादी के माहौल को मंगलमय बना दिया है. 

उन्होंने कहा कि आज अनंत और राधिका जीवनभर की साझेदारी की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. आज, मेरे पिता धीरूभाई स्वर्ग से हम पर आशीर्वाद बनाए हुए हैं. मुझे यकीन है कि आज वो बहुत खुश होंगे क्योंकि हम उनके सबसे दुलारे पोते अनंत की जिंदगी के सबसे खुशनुमा पल का जश्न मना रहे हैं.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जामनगर मेरे पिता और मेरी कर्मभूमि रही है, एक ऐसी जगह जहां हमें हमारा मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला. आज से तीस साल पहले जामनगर बिल्कुल बंजर जमीन थी लेकिन आज आप यहां जो देख रहे हैं, वो धीरूभाई के सपने का साकार होना है.

Advertisement

'मुझे अनंत में अनंत शक्ति दिखती है'

मुकेश अंबानी ने कहा कि संस्कृत में अनंत का मतलब है, जिसका कोई अंत ना हो. मुझे अनंत में अनंत शक्ति दिखती है. जब भी मैं अनंत को देखता हूं, तो मुझे उनमें मेरे पिता धीरूभाई नजर आते हैं. अनंत का भी मेरे पिता की तरह ही रवैया है, कि कुछ भी असंभव नहीं है. 

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस साल शादी होने जा रही है. इससे पहले जामगनर में तीन दिनों का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आगाज शुक्रवार से हो गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement