scorecardresearch
 

दिल्ली के बाद अब मुंबई से भी अयोध्या के लिए शुरू होगी फ्लाइट, IndiGo ने किया ऐलान

सबसे पहले इंडिगो ने दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट का ऐलान किया लेकिन अब इंडिगो मुंबई से अयोध्या के लिए भी फ्लाइट शरू कर रहा है. बता दें कि विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) का विमान 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी पहली उद्घाटन उड़ान भरने जा रहा है.

Advertisement
X
IndiGo announces Mumbai-Ayodhya flights
IndiGo announces Mumbai-Ayodhya flights

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ रही है. ऐसे में देश के कई हिस्सों से अयोध्या आना-जाना शुरू हो रहा है. अयोध्या में एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद से एयरलाइन्स कंपनियां अयोध्या के लिए फ्लाइट्स शुरू कर रही हैं. दिल्ली-अयोध्या के बाद इंडिगो ने मुंबई-अयोध्या उड़ान की घोषणा कर दी है.

दिल्ली के बाद मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट का ऐलान

सबसे पहले इंडिगो ने दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट का ऐलान किया लेकिन अब इंडिगो मुंबई से अयोध्या के लिए भी फ्लाइट शरू कर रहा है. बता दें कि विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) का विमान 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी पहली उद्घाटन उड़ान भरने जा रहा है.

अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें

इंडिगो के मुताबिक, पहले चरण में अयोध्या में लगभग पूरे हो चुके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) के  संचालन के पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू हो रही हैं. कंपनी अयोध्या के लिए अपनी कॉमर्शियल फ्लाइट सर्विस 6 जनवरी से शुरू कर देगी. इसके बाद अब मुंबई-अयोध्या उड़ान की घोषणा भी हो गई है.

Advertisement

Air India ने भी शुरू की दिल्ली-अयोध्या फ्लाइट

इंडिगो के अलावा, एयर इंडिया (Air India) की सहायक एयलाइन एयर इंडिया एक्‍सप्रेस (Air India Express) ने भी दिल्ली ये अयोध्या के बीच फ्लाइट का ऐलान कर दिया है. एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने बताया कि 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के लिए उड़ान (Ayodhya Flights) की घोषणा की और 16 जनवरी से इस रूट पर डेली सर्विस शुरू की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक विस्तारित रनवे है, जो A-321/B-737 प्रकार के विमान संचालन के लिए उपयुक्त है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement