scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 मई, 2025 की खबरें और समाचार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एयरस्ट्राइक की बात कबूली है. पाकिस्तान से LeT कमांडर अब्दुल रऊफ की वीडियो सामने आयी है. जिसमें वह आंतिकयों के जनाजे में नमाज पढ़ते हुए दिख रहा है. दिल्ली के खान मार्केट में एक मॉक ड्रिल की गई, जिसमें सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने भाग लिया. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है.

Advertisement
X
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. (PTI Photo)
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. (PTI Photo)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है, मैं खुद तुर्की के दौरे पर था, जब हमें पहलगाम हमले की खबर मिली. हमने तभी साफ कर दिया था कि इस हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. LeT कमांडर अब्दुल रऊफ की वीडियो सामने आयी है. जिसमें वह आंतिकयों के जनाजे में नमाज पढ़ते हुए दिख रहा है. साथ ही सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी भी दिखे. दिल्ली के खान मार्केट में बुधवार को एक मॉक ड्रिल की गई, जिसमें सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने भाग लिया.भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया. देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चला कर भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया. पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. 'हनुमान जी के आदर्श का पालन किया, उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया है.

2. 'भारत कल रात पूरी तैयारी से आया...', PAK पीएम शहबाज ने कुबूली एयर स्ट्राइक की बात

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया. साथ ही भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को हुए नुकसान की बात कुबूल की है. साथ ही कहा कि कल रात हमें पल-पल की अपडेट मिल रही थी. कल रात भारत पूरी तैयारी के साथ आया था. भारत ने पाकिस्तान में 6 जगहों को निशाना बनाया.

Advertisement

3. मुरीदके में मारा गया कोई बड़ा आतंकी? लश्कर कमांडर के साथ सेना के अधिकारी भी जनाजे में शामिल

भारत ने आतंक के खिलाफ और पहलगाम हमले का बदला लेते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में कई ठिकानों पर हमला किया है. यह हमला पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी गढ़ों को भी निशाना बनाकर किया गया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी मारे गए. पाकिस्तान मीडिया के हवाले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ आतंकियों के जनाजे में शामिल हुआ है. इस दौरान सेना और पुलिस के अधिकारी भी साथ खड़े नजर आए.

4. बज गए सायरन... दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हुई युद्ध के हालात से निपटने की मॉक ड्रिल

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश पर आज देशभर में एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध जैसे हालात और दुश्मन के हवाई हमलों के वक्त तैयारियों को परखना और आम जनता को जागरूक करना है. दिल्ली के खान मार्केट में बुधवार को एक मॉक ड्रिल की गई, जिसमें सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने भाग लिया.

Advertisement

5. ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुआ जैश-लश्कर का मुख्यालय... जानिए उन 9 आतंकी ठिकानों की कहानी, जिन्हें भारत ने किया तबाह

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया. देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चला कर भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं. 25 मिनट के भीतर 9 ठिकाने तबाह किए गए हैं. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 लोग मारे गए. 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये देश के लिए गर्व का पल है. हम सभी के लिए गर्व का पल है. गुरुवार को सर्वदलीय बैठक होने वाली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement