scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम गया है. अब दिल्ली में JNU के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्ट भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Advertisement
X
गुजरात चुनाव का प्रचार थम गया है.
गुजरात चुनाव का प्रचार थम गया है.

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम गया है. अब दिल्ली में JNU के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्ट भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव के समर्थन से जीत का अंतर बढ़ने का दावा किया है. मुंबई के सांताक्रुज इलाके में एक हैरान कर देने वाली मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है. राजस्थान के धौलपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 राउंड फायरिंग हुई है. पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

गुजरात चुनाव का प्रचार थमा, दूसरे चरण की 5 दिसंबर को वोटिंग, 833 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम गया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. जबकि पहले और दूसरे चरण के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अब राजनैतिक दलों के नेता लगातार ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.


JNU में विवाद बढ़ा, अब हिंदू रक्षा दल ने मेन गेट पर लिखे कम्युनिस्ट भारत छोड़ो के नारे

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जातिसूचक टिप्पणी लिखने के बाद हंगामा मचा हुआ है. ये विवाद अभी थमा नहीं था कि अब JNU के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्टों भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिंदू रक्षा दल ने ये बात यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर स्थित बोर्ड पर लिखी है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि Communist= ISISI. यानी कम्युनिस्टों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी की है.

Advertisement


'चाचा शिवपाल की वापसी से बढ़ेगा जीत का अंतर,' मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का दावा

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और चाचा शिवपाल सिंह यादव के समर्थन जीत का अंतर बढ़ने का दावा किया है. मैनपुरी में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां बीजेपी से रघुराज शाक्य उम्मीदवार हैं, जिन्हें राजनीतिक गलियारों में शिवपाल सिंह यादव का शिष्य माना जाता है.


पति को रोजाना 'मौत' परोस रही थी पत्नी, 17 दिन में गई जान, हैरान कर देगी मुंबई मर्डर की मिस्ट्री

मायानगरी मुंबई के सांताक्रुज इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मुंबई क्राइम ब्रांच ने कविता नाम की एक महिला और उसके प्रेमी हितेश जैन को अपने पति कमल कांत शाह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल कविता अपने पति के खाने में लगातार आर्सेनिक और थैलियम मिला रही थी. धीमे जहर के कारण कमलकांत को 3 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 दिन बाद उसकी मौत हो गई.

राजस्थान: 25 राउंड फायरिंग से दहला धौलपुर, पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, DSP बाल-बाल बचे

Advertisement

राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार शाम एक युवक को गोली मारकर दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना उस वक्त की है जब दिहौली थाना इलाके के हरकंद का पुरा गांव का रहने वाला ऋषिकेश अपनी बहन का लगन-टीका लेकर परिजन और ग्रामीणों के साथ उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद जा रहा था. परिजन और ग्रामीण बस में थे, जबकि वह एक ग्रामीण के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था.

 

Advertisement
Advertisement