scorecardresearch
 

'चाचा शिवपाल की वापसी से बढ़ेगा जीत का अंतर,' मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का दावा

मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि लोगों का बहुत स्नेह और समर्थन मिला है. सपा अच्छे वोटों से चुनाव जीतेगी. जिस क्षेत्र का नेता जैसा होता है, वहां की काया वैसे ही पलटती है. नेताजी ने मैनपुरी के लिए बहुत काम किया है. नेताजी का साथ मेरे साथ है. शिवपालजी का आना हमारे साथ बहुत अच्छा हुआ है.

Advertisement
X
मैनपुरी से उम्मीदवार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव.
मैनपुरी से उम्मीदवार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव.

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और चाचा शिवपाल सिंह यादव के समर्थन से जीत का अंतर बढ़ने का दावा किया है. मैनपुरी में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां बीजेपी से रघुराज शाक्य उम्मीदवार हैं, जिन्हें राजनीतिक गलियारों में शिवपाल सिंह यादव का शिष्य माना जाता है.

डिंपल यादव ने कहा कि लोगों का बहुत स्नेह और समर्थन मिला है. सपा अच्छे वोटों से चुनाव जीतेगी. जिस क्षेत्र का नेता जैसा होता है, वहां की काया वैसे ही पलटती है. नेताजी ने मैनपुरी के लिए बहुत काम किया है. नेताजी का साथ मेरे साथ है. शिवपालजी का आना हमारे साथ बहुत अच्छा हुआ है. अब आप देखेंगे कि सपा बहुत अच्छे मतों से जीतेगी, क्योंकि नेताजी का लगातार लोगों से भावनात्मक रिश्ता रहा है. यहां के सभी लोग उनका सम्मान और समर्थन करते हैं.

समाजवाद महिलाओं और बेटियों को बढ़ाने की बात करता

डिंपल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी पलटवार किया. डिंपल ने कहा- समाजवाद संपदा और समानता की बात करता है. युवाओं के रोजगार की बात करता है. महिलाओं और बेटियों को बढ़ाने की बात करता है. किसानों और जवानों की बात करता है, ऐसी विचारधारा जो आगे बढ़ाने का काम करें. मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि इस विचारधारा को समर्थन करें. बता दें कि सीएम योगी ने यहां एक सभा में कहा था कि मैनपुरी को समाजवाद नहीं, रामराज्य चाहिए.

Advertisement

मैनपुरी लोकसभा सीट पर लंबे समय से सपा के उम्मीदवार चुने जाते रहे हैं. 10 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

रामपुर में पुलिस अफसरों पर भेदभाव का आरोप

वहीं, समाजवादी पार्टी ने रामपुर में पुलिस अफसरों पर पक्षपातपूर्ण बर्ताव का आरोप लगाया है. सपा ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस कर्मियों को रामपुर से बाहर भेजा जाए. बीजेपी फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वोटर तैयार करना रही है. शनिवार शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. सपा ने मांग की है कि रामपुर विधान सभा उप निर्वाचन में पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला, पुलिस सीओ सिटी अनुज पहलवान, पुलिस कोतवाली प्रभारी गजेन्द्र त्यागी व पुलिस थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पचौरी को तत्काल प्रभाव से जनपद रामपुर से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाये. 

केंद्रीय बल की देखरेख में हो चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत और मानक के विरूद्ध अत्यधिक अर्धसैनिक व पुलिस बल को जनपद रामपुर से बाहर किया जाये. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं, जिसके आधार पर फर्जी मतदान करने की साजिश की जा रही है. इसे रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जाये. सैनिक, अर्धसैनिक बलों की निगरानी में चुनाव कराया जाये, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement