scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 सितंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 सितंबर 2023 की खबरें और समाचार: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत दौरे पर हैं. ट्रूडो ने उम्मीद जताई थी कि एंटनी यहां निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे. लेकिन ब्लिंकन ने ऐसा नहीं किया. इस बीच ठाकुर विवाद पर अब लालू यादव का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने मनोज झा का खुलकर समर्थन किया है.

Advertisement
X

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत दौरे पर हैं. ट्रूडो ने उम्मीद जताई थी कि एंटनी यहां निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे. लेकिन ब्लिंकन ने ऐसा नहीं किया. इस बीच ठाकुर विवाद पर अब लालू यादव का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने मनोज झा का खुलकर समर्थन किया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका से कनाडा को झटका... ब्लिंकन ने जयशंकर के सामने नहीं उठाया निज्जर का मामला

खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की मौत के पीछे भारत का हाथ बताने वाले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका लगा है. कनाडा को ये झटका अमेरिका की ओर से लगा है. दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत दौरे पर हैं. ट्रूडो ने उम्मीद जताई थी कि एंटनी अपने भारत दौरे पर निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे. लेकिन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्लिंकन की मुलाकात को लेकर अमेरिका ने जो बयान जारी किया, उसमें निज्जर केस का जिक्र नहीं है.

2. सुखपाल खैरा के बाद अब मनप्रीत बादल पर एक्शन, पंजाब समेत 6 राज्यों में हो रही है छापेमारी

पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सुखपाल सिंह खैरा के बाद अब बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी की जा रही है. पंजाब की विजिलेंस टीमें मनप्रीत बादल की तलाश में पंजाब के अलावा हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान में पहुंची हैं.

Advertisement

3. ठाकुर विवाद पर आया लालू यादव का रिएक्शन, जानिए मनोज झा और चेतन आनंद पर क्या बोले?

बिहार में आरजेडी सांसद मनोज झा की राज्यसभा में टिप्पणी को लेकर राजनीतिक बवाल मचा है. इस बीच, पहली बार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को बयान दिया और झा का खुलकर समर्थन किया. लालू ने अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि मनोज ने बिल्कुल ठीक कहा है. किसी जाति का अपमान नहीं किया है. लालू ने कहा, जो लोग मनोज झा के बयान पर शोर मचा रहे हैं, वे अपनी जाति का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.

4. गुजरात में मिला ड्रग्स का बड़ा जखीरा, समुद्र तट के किनारे पड़ी थी 800 करोड़ की कोकीन

गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम में करोड़ों रुपये कीमत का 80 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद किया गया है. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह ड्रग्स समुद्री तट पर लावारिश हालात में मिला है. एफएसएल की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कोकीन है.

5. साड़ी नहीं... अब नई यूनिफार्म में दिखेंगी Air India के महिला कर्मचारी, मनीष मल्होत्रा करेंगे डिजाइन

Advertisement

एयर इंडिया (Air India) कंपनी टाटा के पास वापस आते ही बदलाव के दौर से गुजरी है, पिछले दिनों खबर आई थी एयर होस्टेस लेकर एयर इंडिया के सभी कर्मचारी अब नई यूनिफार्म में नजर आएंगे. अभी तक एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहनी नजर आती हैं. लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन किया जा रहा है. खास बात ये है कि इसके एयर इंडिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement