scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की है. केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ भविष्य से लेकर पंजाब में लोकसभा चुनाव तक पर खुलकर चर्चा की है.

Advertisement
X
सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल

देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की है. केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ भविष्य से लेकर पंजाब में लोकसभा चुनाव तक पर खुलकर चर्चा की है.  पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

दिल्ली-NCR में कहीं रिकॉर्ड 52 डिग्री का टॉर्चर, कहीं बारिश... पढ़ें मौसम के ताजा अपडेट्स

देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भारत में आज का सबसे गर्म दिन है. हालांकि, आधिकारिक अधिकतम तापमान शाम 5.30 बजे आएगा.

'कांग्रेस से ना लव मैरिज हुई है, ना अरैंज मैरिज...', 4 जून के बाद गठबंधन जारी रहने पर बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की है. केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ भविष्य से लेकर पंजाब में लोकसभा चुनाव तक पर खुलकर चर्चा की है. उन्होंने बीजेपी को भी निशाने पर लिया और 4 जून को इंडिया ब्लॉक की केंद्र में सरकार बनने का दावा किया है. केजरीवाल ने साफ किया कि दिल्ली में दोनों पार्टियों के मिलकर चुनाव लड़ने के बावजूद कांग्रेस के साथ AAP का अलायंस स्थाई नहीं है. केजरीवाल का कहना था कि 4 जून को चौंकाने वाले नतीजों का इंतजार है. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया ब्लॉक' लोकसभा चुनाव जीतेगा.

Advertisement

दिल्ली में पानी बर्बाद करते पकड़े गए तो कटेगा ₹2000 का चालान, जल बोर्ड की 200 टीमें करेंगी निगरानी

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. गर्मी से बेहाल लोगों को अब पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाके जल संकट का सामना कर रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया है कि जिन इलाकों में सुबह और शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात सामान्य होने तक अब सिर्फ एक टाइम ही पानी ​आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद नहीं करने की अपील की है.

'एक साल में कैसे बिगड़ी इतनी तबीयत, कोई षडयंत्र है क्या...', नवीन पटनायक की सेहत पर बोले PM मोदी

लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत पर चिंता जताते हुए कई सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि आखिर एक साल में उनकी (नवीन पटनायक) तबीयत इतनी कैसे खराब हो गई? पीएम मोदी ने इसके पीछे किसी लॉबी का हाथ होने का संदेह भी जताया.

'योगी जी ने पूर्वांचल से मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया', यूपी में गरजे अमित शाह

Advertisement

यूपी के देवरिया पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 4 जून को तीन बजे राहुल बाबा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ देंगे. फिर 6 जून को गर्मी की छुट्टी पर विदेश निकल जाएंगे. PoK पर राहुल बाबा और कांग्रेस डरा रही है, अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो क्या हम डरने वाले हैं, हरगिज नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement