देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के निधन से शोक में है. जानिए, एक अर्थशास्त्री से लेकर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री पद तक, डॉक्टर मनमोहन सिंह का सफर कैसा रहा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के बड़े हिस्से में बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. पढ़िए आज सुबह की पांच खबरें...
1- इकोनॉमी के डॉक्टर, राजनीति के गेमचेंजर... मनमोहन सिंह ने ऐसे बदल दी इंडिया की तस्वीर
मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार के समय हुई किसान कर्जमाफी भी 2009 के लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई. 2009 के आम चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और मनमोहन सिंह का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरु के बाद पांच साल सरकार चलाने के बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का जनादेश पाने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर भी दर्ज हो गया.
2- उत्तर भारत में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश और बर्फबारी का दौर, जानें देशभर के मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के बड़े हिस्से में बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया.
3- महाराष्ट्र में अवैध घुसपैठ पर ATS का बड़ा एक्शन, 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार
एटीएस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से ठाणे, नवी मुंबई और सोलापुर शहरों में अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की गई.
4- पढ़ाई को लेकर पापा ने डांटा तो गुस्साई 12वीं की छात्रा, पंखे सेे लटककर दे दी जान
गाजियाबाद में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने मामूली बात पर भड़कर खुद की जान ही ले ली. लड़की के पिता ने उससे दोपहर में सोने की जगह पढ़ाई करने को कहा था जिससे वह इस कदर भड़क गई थी.
5- चीनी हैकर्स ने अमेरिका की बढ़ाई टेंशन! कम्युनिकेशन कंपनी के डेटा में फिर लगाई सेंध
साइबर और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने शुक्रवार को बताया कि प्रशासन द्वारा कंपनियों को उनके नेटवर्क में चीनी हैकिंग के तरीके के बारे में जानकारी हासिल किए जाने के बाद नौवें पीड़ित की पहचान की गई है.