scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: एमपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी-ब्रेक में धक्का-मुक्की हो गई. इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गिर गए. वहीं दिल्ली-एनसीआर में कई जगह AQI 300 के पार दर्ज किया गया. पठानकोठ और अमृतसर सेक्टर में तीन जगह घुसपैठ की कोशिश की गई. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने जीवन के अंतिम वर्षों में कैंसर से जूझ रही थीं.

Advertisement
X
पठानकोट और अमृतसर बॉर्डर पर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पठानकोट और अमृतसर बॉर्डर पर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम

एमपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी-ब्रेक में धक्का-मुक्की हो गई. इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गिर गए. वहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब रही. यहां के कई जिलों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया. इसके अलावा पठानकोठ और अमृतसर सेक्टर में तीन जगह घुसपैठ की कोशिश की गई, हालांकि बीएसएफ ने उसे नाकाम कर दिया है. उधर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने जीवन के अंतिम वर्षों में कैंसर से जूझ रही थीं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया कि शिखर धवन को बतौर बल्लेबाज या कप्तान वह प्रशंसा नहीं मिलती है जिसके वह हकदार हैं. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

भारत जोड़ो यात्रा में टी-ब्रेक के दौरान हुई धक्का-मुक्की, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गिरे

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज चौथा दिन है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज ओमकारेश्वर से इंदौर की ओर चल रही है. आज यात्रा में हुए टी-ब्रेक के दौरान धक्का-मुक्की हो गई. इसमें सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गिर गए. वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर उठाया. 

AQI Today: दिल्ली-बिहार की हवा आज भी 'बहुत खराब', अगले 3 दिन में प्रदूषण से बढ़ेगी आफत

दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण से निजात नहीं मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार, यूपी के नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता AQI 300 के पार दर्ज की गई है. नवंबर के अंतिम 3-4 दिनों में दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर रह सकता है.

Advertisement

भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पठानकोट में BSF की फायरिंग के बाद भागे संदिग्ध, अमृतसर में ड्रोन को मार गिराया

पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है. बीती रात पठानकोठ और अमृतसर सेक्टर में तीन जगह घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है. पठानकोठ में सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाक की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए. अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया था.

क्वीन एलिजाबेथ को था बोन कैंसर! अंतिम दिनों की लाइफ के बारे में कई नए दावे

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने जीवन के अंतिम वर्षों में कैंसर से जूझ रही थीं. यह दावा प्रिंस फिलिप के एक मित्र शैल्स ब्रैंडरेथ द्वारा लिखी गई नई जीवनी 'एलिजाबेथ: एन इंटिमेट पोर्ट्रेट' में किया गया है. उन्होंने अपनी किताब में बताया कि महारानी बोन मैरो कैंसर से जूझ रही थीं. हालांकि शाही परिवार के मुताबिक, उन्हें episodic mobility की समस्या थी.

Ravi Shastri On Shikhar Dhawan: 'कोहली-रोहित के चलते उन्हें...', शिखर धवन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. धवन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. उनका मानना ​​है शिखर धवन को बतौर बल्लेबाज या कप्तान प्रशंसा नहीं मिलती है जिसके वह हकदार हैं. इसके पीछे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी वजह हैं.

Advertisement
Advertisement