टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से पहले के कुछ वीडियो सामने आए हैं. गोवा पुलिस की ओर से इस मामले में लगातार नए खुलासे किए जा रहे हैं. शुक्रवार की अन्य अहम खबरों के बारे में बात करें तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर चुनाव आयोग का अपनी सिफारिशों को राज्यपाल के पास भेजने, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद 6 और नेताओं का कांग्रेस छोड़ने, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को सौरव गांगुली के सिर्फ एक मैच बताने और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल होने जैसी खबरें शामिल रहीं.
Exclusive: सोनाली सुधीर को रोकती रही, PA जबरन बोतल से ड्रग्स पिलाता रहा... CCTV में मिला बड़ा सबूत
टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस बड़ा खुलासा किया है. दावा है कि मौत से पहले सोनाली को एक बोतल के जरिए 1.5 ग्राम MDMA दिया गया था. गिरफ्तार किए गए सुधीर ने ही पूछताछ में ये बात कबूल की है. इससे पहले पुलिस ने ही कहा था कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग्स दिए गए थे.
हेमंत सोरेन को छोड़नी होगी CM की कुर्सी, चुनाव लड़ने पर रोक नहीं... EC की सिफारिश के बाद क्या ऑप्शन?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट के बादल गहरा गए हैं. खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को भेज दी है. रिपोर्ट में हेमंत सोरेन को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया गया है. यानी उनकी विधायकी रद्द करने की सिफारिश की गई है. अब इस मामले में आगे फैसला राज्यपाल को लेना है. हालांकि, चुनाव आयोग की सिफारिश में हेमंत के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई गई है.
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, इस टीम को बताया फेवरेट!
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच से होनी है. ये मुकाबला 28 अगस्त को होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स उत्साहित हैं. वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने गांगुली ने कोलकाता में आयोजित एक इवेंट में कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच सिर्फ एक और मैच है. जो लोग नियमित रूप से खेलते हैं या जब मैं खेलता था तो मैं पाकिस्तान को कोई खास मैच नहीं मानता था. नॉकआउट मैचों में अतिरिक्त दबाव होता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
J-K: गुलाम नबी आजाद के समर्थन में इस्तीफों की झड़ी, 6 पूर्व MLA ने कांग्रेस छोड़ी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. आजाद ने इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. वहीं उनके समर्थन में जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेता इस्तीफा दे रहे हैं. अब तक 6 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इनमें जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी, चौधरी मोहम्मद अकरम और आरएम चिब का नाम शामिल है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने दायर की चार्जशीट, 34 लोग नामजद, लॉरेंस बिश्नोई शामिल
सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने मनसा कोर्ट में शुक्रवार को चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में कुल 34 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया समेत करीब एक दर्जन शूटरों के नाम शामिल हैं. चार्जशीट में दीपक मुंडी नाम के आरोपी को भी नामजद किया गया है, लेकिन वो अभी फरार चल रहा है और पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.