पाकिस्तान में नई गठबंधन सरकार के फॉर्मूले पर मुहर लग गई है. पीपीपी, पीएमएल-एन ने आखिरकार ऐलान कर दिया है कि वो गठबंधन सरकार बनाने जा रहे हैं. दोनों ही पार्टियों के बीच कई दिनों से बातचीत चल रही थी. शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे. वहीं, पीपीपी का राष्ट्रपति होगा. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. फाइनली पाकिस्तान में बन गया नई सरकार का फॉर्मूला, PML-N और PPP में PM-प्रेसिडेंट की डील पर लगी मुहर
पाकिस्तान में नई सरकार का सस्पेंस खत्म हो गया है. 12 दिन बाद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और बिलावट भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर फाइनली मुहर लग गई है. दोनों ही पार्टियों के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी. मंगलवार देर रात दोनों ही पार्टियों के हाईकमान ने अलायंस में सरकार बनाने की घोषणा कर दी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त उत्तर प्रदेश में है. रायबरेली में राहुल गांधी ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, उसके बाद ऐसा बवाल मचा है कि अब उस पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने वाराणसी में युवाओं के शराब पीने और पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि, मैंने वाराणसी में देखा कि 'युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हैं, नाच रहे हैं.'
3. दिग्गज वकील और पूर्व ASG Fali S Nariman का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील और देश के पूर्व ASG फली एस नरीमन का 95 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. वह इंदिरा सरकार के समय देश के एडिशन सॉलिसिटर जनरल (ASG) रहे. उन्हें याद करते हुए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे एक लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे. अपनी उपलब्धियों के अलावा नरीमन हमेशा अपने सिद्धांतों के लिए अटल रहे.
4. 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 14 हजार लोगों की भीड़... शंभू बॉर्डर के हालात पर गृह मंत्रालय की पैनी नजर
फसलों पर एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों संगठनों की केंद्र से चार दौर की बातचीत बेनतीजा रही. सरकार से बात ना बनने पर अब किसान संगठनों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए दिल्ली कूच की तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर गृह मंत्रालय की आंतरिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है और बताया कि शंभू बॉर्डर पर लगभग 14000 लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत दी गई है और ढाबी-गुजरान बैरियर पर एक विशाल सभा की अनुमति दी है, जिसमें लगभग 4500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
5. बिहार के लखीसराय में बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, 9 की मौत
बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. यह घटना रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव की है. घटना आज रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. यह एक्सीडेंट लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिहरौरा गांव के पास हुआ है.