प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों नेता ट्रेड, निवेश, एनर्जी, डिफेंस और इमिग्रेशन पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के डेलीगेशन की कुल 6 बैठकें होंगी. वहीं, आज लोकसभा में न्यू टैक्स बिल पेश किया जाएगा. इसे बीते सप्ताह ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली थी और संसद में पेश किए जाने के बाद इसे स्टैंडिंग कमिटी के पास विस्तृत चर्चा के लिए भेजा जाएगा. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों नेता ट्रेड, निवेश, एनर्जी, डिफेंस और इमिग्रेशन पर चर्चा करेंगे.
2- आज पेश होगा नया टैक्स बिल... 10 पॉइंट में आसानी से समझें इसमें आम आदमी के लिए क्या-क्या बदला?
आज लोकसभा में न्यू टैक्स बिल पेश किया जाएगा. इसे बीते सप्ताह ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली थी और संसद में पेश किए जाने के बाद इसे स्टैंडिंग कमिटी के पास विस्तृत चर्चा के लिए भेजा जाएगा.
3- 74% लोग हर किसी पर करते हैं भरोसा, दुकानों पर नहीं लगता ताला... क्यों डेनमार्क सबसे ईमानदार देश?
डेनमार्क एक बार फिर दुनिया का सबसे कम भ्रष्ट या यूं कहें कि सबसे ईमानदार देश बन चुका है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने हाल ही में अपनी सालाना रिपोर्ट में डेनिश लोगों को सबसे कम करप्ट माना. डेनमार्क का नाम इस लिस्ट में अक्सर आता रहा.
4- कोटा के इन धुरंधरों ने किया जेईई मेन्स परीक्षा में कमाल, 14 छात्रों ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की कि पूरे देश से 14 छात्रों ने जेईई-मेन 2025 में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से अधिकांश राजस्थान से हैं.
5- RBI ने इस बड़े बैंक पर लगा बैन हटाया, अब नए क्रेडिट कार्ड कर सकेगा जारी
कोटक महिंद्रा बैंक पर लगा बैन अब हट गया है और RBI ने इसे हटाते हुए बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की परमिशन भी दे दी है. इसके साथ ही बैंक अब ऑनलाइन चैनलों के जरिए नए ग्राहक भी जोड़ सकेगा.