इजरायल और हमास के बीच जंग छठे दिन भी जारी है. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वो हमास का खात्म कर देंगे. बिहार के बक्सर जिले में देर रात हुए रेल हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी अपने उत्तराखंड दौरे के तहत पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड पहुंच गए हैं, इसके बाद वह जागेश्वर जाएंगे. राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में नेताओं के बगावती तेवर तेज हो गए हैं. पढ़िए आज की पांच अहम खबरें..
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए. पीएम मोदी गुंजी गांव जाएंगे. जहां वे सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे. इसके बाद वह यहां से अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम जाएंगे.
बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. वहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां पलटने और पटरी से उतरने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए हैं. कुल 21 बोगियां डीरेल हुई हैं. मौके पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है. फंसे हुए यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. रेलवे ने 21 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है.
हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजरायल में घुसकर हमला किया तो हर कोई हैरान रह गया.अत्याधुनिक सेना, तकनीक और हथियारों से लैस इजरायल को भी इस हमले की उम्मीद नहीं थी. इसके बाद इजरायल की तरफ से जो जवाबी कार्रवाई की जा रही है उसमें हमास के कई ठिकाने अभी तक ध्वस्त हो गए हैं.इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक लाइन खींचते हुए साफ कर दिया है कि यह जंग कहां जाकर खत्म होगी. उन्होंने दो टूक कहा है कि हमास के सारे लड़ाके अब हमारे लिए मुर्दा हैं.
क्या राजस्थान का टिकट बंटवारा वसुंधरा राजे के लिए वाकई झटका है? क्यों मचा है बवाल
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. चुनाव आयोग ने राजस्थान में एक फेज में मतदान कराने का ऐलान किया था. बड़ी संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रम को देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया है और अब वोटिंग 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का ऐलान किए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी.
Rohit Sharma World Cup Records: छक्के, शतक और रनों का अंबार... रोहित-कोहली ने मचाई धूम, बने ये 13 धांसू रिकॉर्ड
भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को शिकस्त दी.