scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अगस्त 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 11 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार:  खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. ऐसी कई खबरें रहीं जिन्होंने अपनी ओर ध्यान खींचा. रक्षाबंधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को बधाई दी. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले पर कहा कि पुलिस कमिश्नर (आलोक कुमार) ने उनका नाम उछाला है जो कि गलत बात है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव-फाइल फोटो
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव-फाइल फोटो

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. ऐसी कई खबरें रहीं जिन्होंने अपनी ओर ध्यान खींचा. रक्षाबंधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को बधाई दी. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले पर कहा कि श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस कमिश्नर (आलोक कुमार) ने उनका नाम उछाला है जो कि गलत बात है. इसलिए अब वह कमिश्नर के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बांदा में बड़ा हादसा हुआ है. एक नाव बीच नदी में पलट गई, जिसके बाद 2 दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए. हादसे में 2 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी नेता शेख रहीमुल्ला हक्कानी की एक बम धमाके में मौत हो गई. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 24 घंटे के बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेर लिया है. बीजेपी ने पिछले दो दिनों में राज्य में हुए अपराध की सूची जारी करते हुए दावा किया है कि वहां अपराध फिर से बढ़ गया है और यह बिहार में जंगल राज की वापसी का संकेत है.

रक्षाबंधन की PM मोदी ने दी बधाई, राखी बांधने पहुंचे बच्चे, राहुल-प्रियंका ने शेयर की पुरानी तस्वीरें

रक्षाबंधन का त्योहार आज यानी 11 अगस्त 2022 को देशभर में मनाया जा रहा है. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षाबंधन की बधाई दी है.

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्‍साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्‍मान में वृद्धि करे.

Advertisement

बांदा: यमुना नदी में नाव डूबने से 2 की मौत, 20 लोगों के डूबने की आशंका

उत्तर प्रदेश के बांदा में बड़ा हादसा हुआ है. एक नाव बीच नदी में पलट गई, जिसके बाद 2 दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए. हादसे में 2 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक उस नाव पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव पर सवार सभी लोग नदी पारकर फतेहपुर जा रहे थे. घटना मरका थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर तहसीलदार ने जानकारी दी है कि करीब 20 लोगों के डूब जाने की सूचना मिली है, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे की खबर मिलने के बाद जिले के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 

श्रीकांत त्यागी मामले में नाम आने पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- पुलिस कमिश्नर पर करूंगा मानहानि का केस

गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन उसपर राजनीति थमती नहीं दिख रही है. अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले पर बयान दिया है. मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस कमिश्नर (आलोक कुमार) ने उनका नाम उछाला है जो कि गलत बात है. इसलिए अब वह कमिश्नर के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे. बता दें कि पिछले दिनों जब श्रीकांत त्यागी पकड़ा गया था तब पुलिस ने उसको पेश करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें पुलिस ने कहा था कि त्यागी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर MLA का जो स्टीकर लगा था, वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था.

Advertisement

अफगानिस्तान: काबुल के एक स्कूल में बम धमाका, तालिबानी नेता शेख रहीमुल्ला हक्कानी की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी नेता शेख रहीमुल्ला हक्कानी की एक बम धमाके में मौत हो गई. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक गुरुवार को ये बम विस्फोट हक्कानी से ही जुड़े एक स्कूल में हुआ, जहां उसकी मौत हो गई. बीते 15 दिन में ये दूसरी बार है जब राजधानी काबुल बम धमाके से दहल गई है. काबुल में इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के प्रमुख अब्दुल रहमान ने बम धमाके की पुष्टि की है . वहीं इस्लामिक एमिरेट के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने शेख रहीमुल्ला हक्कानी की मौत के बारे में कंफर्म किया है. 

'शोरूम में डकैती, पत्रकार की हत्या...', बीते 48 घंटों के अपराधों की 'लिस्ट' दिखाकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर BJP हमलावर

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के 24 घंटे के बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेर लिया है. बीजेपी ने पिछले दो दिनों में राज्य में हुए अपराध की सूची जारी करते हुए दावा किया है कि वहां अपराध फिर से बढ़ गया है और यह बिहार में जंगल राज की वापसी का संकेत है. गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए अपराध की सूची जारी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि क्या उन्होंने अपराध की घटनाओं को बढ़ाने के लिए राजद के साथ गठबंधन किया है.
 

Advertisement
Advertisement