छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचने वाले हैं. आज राज्य को नया सीएम मिल सकता है. वहीं राजस्थान को लेकर बना सस्पेंस भी आज खत्म हो सकता है. गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है.दो शूटर सहित सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 290 करोड़ तक बरामदगी हो चुकी है और नोटों की गिनती जारी है. बरेली में टायर फटने से एक कार डंपर से टकराकर धू-धू कर स्वाहा हो गई और कार में फंस कर सभी 8 लोगों की जलने से मौत हो गई. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक होने वाली है और माना जा रहा है कि आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा दिल्ली से रवाना होकर रायपुर पहुंच गए हैं. सभी विधायकों को दोपहर 12 बजे बीजेपी के रायपुर स्थित ऑफिस में पहुंचने को कहा गया है. दूसरे राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ में भी सबसे बडा सवाल ये कि अगला सीएम कौन होगा? ये देखना होगा कि बीजेपी किसी आदिवासी चेहरे पर ही दाव खेलेगी या फिर गैर आदिवासी को मौका दिया जाता है.
जयपुर में कत्ल... धारूहेड़ा में सबूत, चंडीगढ़ में गिरफ्तारी... 4 राज्यों से मिले लिंक, तब दबोचे गए गोगामेड़ी के कातिल
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और 3 आरोपियों को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़, नितिन फौजी तथा उधम सिंह के रूप में हुई है जिन्हें चंडीगढ़ से अरेस्ट किया गया है.क्राइम शूटर रोहित और हत्याकांड के बाद शूटर्स का साथ देने वाले उधम को लेकर पुलिस दिल्ली पहुंची है जबकि शूटर नितिन फौजी को राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर गई है.
न फोन उठा रहे, न E MAIL का दे रहे जवाब... 300 करोड़ की जब्ती से साहू के मुंह पर लगा ताला!
आयकर विभाग द्वारा ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से जब्त की गई बेहिसाब नकदी की कीमत 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर से शुरू हुई छापेमारी में अब तक 250 करोड़ से ज्यादा नकदी की गिनती हुई है, अभी और कैश की गिनती होनी बाकी है. यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में 'अब तक की सबसे अधिक' काले धन की बरामदगी है.
बरेली-नैनीताल हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई, जिंदा जले 8 बाराती
यूपी के बरेली-नैनीताल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. मारुति अर्टिगा कार का टायर फटने पर वो अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई जिससे कार में भयानक आग लग गई और जिंदा जलने से सभी की जान चली गई. यह हादसा बरेली-नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार आधी रात को हुई. मारुति अर्टिगा कार का टायर अचानक चलते हुए फट गया जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेत-बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई.
Weather Today: उत्तराखंड में शीतलहर के बीच लुढ़का पारा, दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', जानें देश के मौसम का हाल
उत्तर भारत के मौसम में अब तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सुबह के समय कोहरे की धुंध छाई है तो कई इलाकों में शीतलहर चल रही है. दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, उत्तराखंड में भी पारा लुढ़क रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरन बढ़ जाएगी. दिल्ली में बीते दिन यानी शनिवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई.