यूपी के बरेली-नैनीताल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. मारुति अर्टिगा कार का टायर फटने पर वो अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई जिससे कार में भयानक आग लग गई और जिंदा जलने से सभी की जान चली गई.
यह हादसा बरेली-नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार आधी रात को हुई. मारुति अर्टिगा कार का टायर अचानक चलते हुए फट गया जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेत-बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई.
दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ. इससे हाइवे किनारे रहने वाले लोगों की नींद खुल गई. वो घरों से बाहर पहुंचे. लेकिन टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की लपटें इतनी तेज थी कि वो उसके पास नहीं जा पा रहे थे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग किसी बारात में शामिल होने जा रहे थे.
पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया लेकिन कार अंदर से लॉक हो जाने की वजह से गाड़ी के अंदर सभी यात्री फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई. इस अर्टिगा कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था. उसके भी इस कार में सवार होने की बात सामने आई है.
बरेली से बहेड़ी वापस जाते समय हुआ हदसा
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए बरेली के एसएसपी ने कहा कि कार में 8 लोग सवार थे. उन्होंने सभी की मौत की पुष्टि की है. पुलिस टीम ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे मे एक बच्चे की मौत की खबर भी सामने आई है.
गाड़ी के नंबर से पुलिस ड्राइवर समेत दो लोगों की पहचान कर चुकी है. बाकी लोगों की शिनाख्त भी कराई जा रही है. हालांकि ट्रक के अंदर कोई जली हुई बॉडी नहीं मिली है. आशंका है हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. ट्रक को भी उसके नंबर के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है.