scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 नवंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है. वहीं, कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Justin Trudeau/S Jaishankar (File Photo)
Justin Trudeau/S Jaishankar (File Photo)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है. वहीं, कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'इंडियन डिप्लोमैट्स पर निगरानी अस्वीकार्य', जयशंकर की कनाडा को दो टूक

कनाडा और भारत के बीच रिश्ते दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दो टूक जवाब दिया है. कनाडा में जारी घटनाक्रम को लेकर जयशंकर ने कहा,'कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है.'

2. कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में 3 गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों के हमले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कनाडाई पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

3. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पेंसिल्वेनिया में कैसे लगाई सेंध? क्यों कमला को घूमकर समर्थन जुटाना पड़ रहा

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं. अमेरिकी जनता अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालेगी. इन आखिरी घंटों में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो डेमोक्रेट कमला हैरिस भी धुंआधार कैंपेन में जुटी हैं. हर चुनाव की तरह इस बार भी नया राष्ट्रपति चुनने में स्विंग स्टेट्स (Swing States) की अहम भूमिका होगी.

4. शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत... मार्केट खुलते ही ये 10 स्टॉक धड़ाम

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कारोबारी दिन सोमवार को भूचाल आया था और महज 6 घंटे में भी निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगी थी. वहीं गिरावट का ये सिलसिला सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी जारी रही और मार्केट ओपन होने के साथ ही क्रैश हो गया.

5. नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय हार्टअटैक, डायमंड फैक्ट्री का मैनेजर था शख्स

महाराष्ट्र में मुंबई के ग्रांट रोड इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के बाद 41 वर्षीय एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement